बिहार राज्य

पालम हाउस फार्म मामले में लालू के दामाद से ईडी करेगी पूछताछ

lalu 1 पालम हाउस फार्म मामले में लालू के दामाद से ईडी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दमाद से पूछताछ करेगी। बता दें कि लालू के दामाद शैलेश पर शैल कंपनियों के जरिए आए रुपयों से फार्म हाउस खरीदने का आरोप है। ईडी ने लालू के दामाद को नोटिस भेजा था और आज पूछताछ करेगी।

 

lalu 1 पालम हाउस फार्म मामले में लालू के दामाद से ईडी करेगी पूछताछ

इस फार्म हाउस को जब्त करने का आदेश ईडी ने पहले ही दे दिया था। ईडी शैलेश के टाल मटोल वाले जवाब से संतुष्ट नहीं था। शैलेश ने चार शैल कंपनियों के जरिए एक करोड़ बीस लाख रुपए मिले थे जिससे ये फार्म हाउस खरीदा गया।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मीसा और उनके पति शैलेश के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस जब्त किया जाएगा। इससे पहले 8 जुलाई को ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Related posts

आप जल्द ही गोवा में भी देखेंगे चमत्कार, शिवसेना ने दिया नए गठबंधन का संकेत

Trinath Mishra

मुकुल रॉय के पत्र के बाद बैकफुट पर राज्य चुनाव आयोग

rituraj

मप्रः वंदे मातरम गाने पर कमलनाथ सरकार ने बदला फैसला

mahesh yadav