बिज़नेस

लोगों को 251 रूपये में फोन देने वाली कंपनी ED के निशाने पर

ed, investigation, ringing bell company, Ghaziabad, Mohit Goyal

नई दिल्ली। लोगों को 251 रुपये में मोबाइल देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। रिंगिंग बेल कंपनी के खिलाफ बहुत जल्द ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जांच शुरू कर सकता है। इसी संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शुक्रवार को सिगानी गेट थाने पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी के मुकदमें से जुड़ी जानकारी हासिल की। इस दौरान अधिकारी अपने साथ कुछ जरूरी कागजात भी अपने साथ ले गए।

ed, investigation, ringing bell company, Ghaziabad, Mohit Goyal
phone 251

गौरतलब है कि कंपनी के एमडी मोहित गोयल सहित पांच लोगों के खिलाफ सिगानी गेट थाना इलाके में 16 लाख धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस मामले में मोहित गोयल को एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है जो इस समय जमानत पर रिहा हो चुका है। गाजियाबाद के एक व्यापारी अक्षय नाम के रिंगिंग बेल कंपनी के एमडी मोहित गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि व्यापारी ने आरोप लगाया है कि रिंगिंग बेल कंपनी ने उसे मोबाइल देने का ऑर्डर लिया लेकिन जब माल भेजा गया तो वह पूरी तरह से खराब था। जिसके बाद व्यापारी ने पूरा माल वापस भेज दिया था बाद में न तो कंपनी की ओर से माल भेजा गया और न रुपए लौटाए गए। गौरतलब है कि रिंगिंग बेल ने यह ऐलान करके सबको चौंका दिया था कि वह बाजार में मात्र 251 रुपए की कीमत वाला मोबाइल लॉन्च करने वाली है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखा उछला, सेंसेक्स 255 अंक बढ़ा, निफ्टी 18000 पार

Rahul

‘नोटबंदी’ से मोबाइल वॉलेट कंपनियों के आए अच्छे दिन

bharatkhabar

अंबानी फैमिली को मिली धमकी, घर के बाहर कार में मिली चिट्ठी, ”ये तो ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया’

Yashodhara Virodai