Uncategorized

ED ने मारन बंधुओं के खिलाफ दाखिल की अर्जी, SC करेगी सुनवाई

SC ED ने मारन बंधुओं के खिलाफ दाखिल की अर्जी, SC करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को मारन बंधुओं को बरी कर दिया था जिसके बाद ईडी ने इस केस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर आज 2 बजे देश की सबसे बड़ी अदालत सुनवाई करेगी। ईडी का कहना है कि सीबीआई कोर्ट ने प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया है इसलिए बॉन्ड लेकर उनके बरी होने के फैसले पर रोक लगनी चाहिए।

SC ED ने मारन बंधुओं के खिलाफ दाखिल की अर्जी, SC करेगी सुनवाई

इसके साथ ही ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति को भी वापस देने का आदेश दिया है जो कि कानून के मुताबिक नहीं है। बता दें कि गुरुवार को CBI कोर्ट ने मारन बंधुओं को एयरसेल मैक्सिस डील पर अपना फैसला सुनाते हुए दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। इन सभी पर मोबाइल कंपनी एयरसेल पर दबाव डालकर कंपनी के शेयर मैक्सिस को बेचने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

गौरतलब है कि आरोप तय करने से जुड़ी दलीलों के दौरान पब्लिक प्रॉस्क्यूटर आनंद ग्रोवर ने दावा किया कि दयानिधि ने वर्ष 2006 में चेन्नई के एक टेलीकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरन पर दबाव बनाया था कि वह एयरसेल और दो सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को मलेशियाई कंपनी मैक्सिस समूह को बेच दें। यहां पर आपको याद दिला दें कि एयरसेल और मैक्सिस के बीच डील उस वक्त हुई थी जब दयानिधि मारन यूपीए सरकार में दूरसंचार मंत्री थे।

Related posts

फिर से ट्विटर पर आने के लिये डोनाल्ड ट्रंप ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

Kalpana Chauhan

भाजपा में शामिल होने वाले निरहू को मिला Y-Plus Security, अभी बनारस में कर रहे शूटिंग

bharatkhabar

चित्रकूट के बाद अब लखनऊ में होगी RSS की बड़ी बैठक

Shailendra Singh