featured यूपी

देश में मोदी के फैसले से बने आर्थिक आपातकाल जैसे हालात – मायावती

Mayawati 1 देश में मोदी के फैसले से बने आर्थिक आपातकाल जैसे हालात - मायावती

दिल्ली। नोटबंदी के फैसले पर माया वती का तेवर थम नहीं रहा है। वो लगातार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी के फैसले को लेकर हमलावर है। आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित की। इस प्रेस कांफ्रेस के जरिए पीएम मोदी पर एक के बाद एक आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। Currency moratorium

mayawati 

 

मायावती ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से देश में आर्थिक आपालकाल जैसे हालात होने के बारे में कहा माया का कहना था कि पीएम मोदी ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया है। बिना किसी तैयारी के लिए गये फैसले से देश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हैं। पीएम मोदी ने ये फैसला बिना समझ-बूझ कर जनता पर थोपा है। चूंकि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कई बातें कही थीं। जनता से कई वादे किए थे। अब जब वादे पूरे नहीं हुए तो मोदी जी ने जनता का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी का फैसला ले लिया। Mayawati’s attack on Pm Modi a matter of Currency moratorium 

चूंकि देश में 5 बड़े राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में भाजपा को जनता से अपने वादों के पूरा ना करने पर जनता की तरफ से होने वाली प्रतिक्रिया पर ध्यान हटाने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब सरकार के इस फैसले से जनता को हो रही परेशानियों के चलते सरकार और भाजपा वाले झूठे सर्वे का सहारा ले रहे हैं। देश की संसद में मोदी जी जबाब देने से कतरा रहे हैं।Mayawati

देखा जाये तो नोटबंदी के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती मोदी सरकार पर पूरी तरह हमलावर हैं। नोटबंदी के फैसले के पहले दिन से ही मैडम माया का लगातार सरकार पर हमलावर तेवर जारी है। ऐसे में अभी लगातार जो हालात बने हैं उनसे साफ है कि माया इस मामले में केन्द्र सरकार को आसानी से छोड़ने वाली नहीं हैं। attack on Pm Modi

Related posts

PHOTOS: शादी के लिए दूल्हे राजा आनंद आहूजा का फर्स्ट लुक, यहां केरेंगे सोनम के साथ शादी

rituraj

ताइवान में भीषण आग हादसा: 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 46 लोगों की मौत, 100 लोग घायल

Saurabh

झारखंड में गहराया सियासी संकट, CM हेमंत सोरेन सभी विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना, निकली 3 बसें

Rahul