Breaking News यूपी

चिड़ियाघर लखनऊ पर गहराया आर्थिक संकट, घट गई दर्शकों की संख्या

चिड़ियाघर लखनऊ पर गहराया आर्थिक संकट, घट गई दर्शकों की संख्या

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच चिड़ियाघर लखनऊ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। इससे वहां आर्थिक संकट भी गहराने लगा है। गर्मी के मौसम में जहाँ भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते थे, वहीं अब इसमें काफी कटौती देखने को मिली है।

2000 से घटकर 50 रह गई संख्या

लखनऊ चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों की बात करें तो यहां दो से ढाई हजार लोग प्रतिदिन घूमने आते थे। लेकिन अब महामारी के बीच लोगों का घर से निकलना बंद है। इसी का परिणाम है कि आने वाले दर्शकों की संख्या 50 से 100 के बीच रही है। इससे आय ना होने के कारण बड़ा आर्थिक संकट सामने आ रहा है। इसका परिणाम वन्यजीवों के भोजन पर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके लिए शासन की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं।

वीकेंड में है प्रदेश में लॉकडाउन

शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस दिन जरूरी सेवाओं को छोड़कर के किसी से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में लखनऊ चिड़ियाघर में भी सन्नाटा देखने को मिलेगा। संक्रमण के मामले लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए आप लोगों से घर पर रहने की और सभी गाइडलाइन का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।

Related posts

यूपी में 6 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

Aditya Mishra

लखनऊ में फिर लगा जनता दरबार, सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद

Aditya Mishra

यूजर्स च्वाइस अवार्ड्स के जरिए ट्रैंडिग गेम के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित, इस दिन होगी विजेताओं की घोषणा

Trinath Mishra