हेल्थ

लाल मिर्च खाने से इस तरह बढ़ती है आपकी उम्र…

red लाल मिर्च खाने से इस तरह बढ़ती है आपकी उम्र...

नई दिल्ली। क्या आप भी लंबी और सेहतमंद उम्र चाहते हैं तो खाने में लाल मिर्च को शामिल करें जिससे आपका कोलेस्ट्रॉल कम होगा और आपकी उम्र बढ़ेगी। हाल ही में एक शोध में पता चला है कि लाल मिर्च खाने से मृत्यु दर में 13 प्रतिशत की कमी आती है जो ज्यादातर हार्ट स्ट्रोक के कारण होती है। जो लोग नियमित रूप से तीखे लाल मिर्च का सेवन करते हैं उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। हालांकि शोधकर्ताओं को उस प्रणाली का पता नहीं चल पाया है, जिससे लाल मिर्च खाने से जीवन लंबा होता है।

red लाल मिर्च खाने से इस तरह बढ़ती है आपकी उम्र...

अमेरिका के वरमोंट विश्वविद्यालय के मुस्तफा चोपान ने बताया, “ट्रांसिएंट रिसेप्टर पोटेंसियल (टीआरपी) चैनल्स, जो कैप्सीचीन जैसे एजेंटों के प्राथमिक रिसेप्टर्स होते हैं, जोकि मिर्च का प्रमुख तत्व है। उसकी जीवनकाल को बढ़ाने में कोई भूमिका हो सकती है।” चोपान ने बताया, “माना जाता है कि कैप्सीचीन ही मोटापे को घटाने और धमनियों में रक्त प्रवाह को नियंत्रिण करने में सेलुलर और आणविक तंत्र में अपनी भूमिका निभाता है। साथ ही इसमें माइक्रोबियल विरोधी गुण होते हैं जो ‘संभवत: आंतों के माइक्रोबायोटा में बदलाव कर अप्रत्यक्ष तौर पर उस व्यक्ति के जीवनकाल को बढ़ाने में योगदान करता है।”

मसालों और मिर्ची को शताब्दियों से रोगों के इलाज में लाभकारी माना जाता रहा है। इस शोध के लिए दल ने 16,000 अमेरिकियों का 23 सालों तक अध्ययन किया। यह शोध प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

Related posts

दिवाली में चमकदार चेहरा पाने का आसान उपाय

bharatkhabar

वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

Rahul

आखों की रोशनी हो रही है कम तो खाएं ये चीजें, मिलेगा फायदा

Rahul