December 9, 2023 12:50 am
featured जम्मू - कश्मीर देश पंजाब राज्य

Earthquake: पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 6.7 मापी

earthquake

पंजाब और जम्मू कश्मीर में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। पंजाब की बात करें तो यहां 9 बजकर 49 सेकेंड पर कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए इस दौरान चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है। इसके साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी भूकंप के झटकों की खबरें है।

भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था।

जान-माल का नहीं कोई नुकसान
भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

ये भी पढ़ें :-

आज से नए रूट पर चलेगी जोधपुर-बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस, ये रही वजह

Related posts

महाराष्ट्र शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले किया कोरोना टेस्ट, मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

Rahul

सीएम रावत ने नगर निगम देहरादून में महापौर सुनील उनियाल गामा के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया

Rani Naqvi

शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा, ‘पति की मौत के लिए मोदी जिम्मेदार’

rituraj