featured जम्मू - कश्मीर

4.0 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

quake 4.0 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता से भूकंप आया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने और किसी प्रकार की संपत्ति के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।

आपद प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया है कि भूकंप आज सुबह 2:53 बजे आया। यह भूकंप निर्देशांक 36.06 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.82 डिग्री पूर्व देशांतर थे। भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में पृथ्वी की पपड़ी के 10 किलोमीटर स्थित था। 

कश्मीर भूकंप संभावित क्षेत्रों में स्थित है। जहां पहले भी कई बार भूकंप अपना कहर बरपा चुका है।

आपको बता दें 8 अक्टूबर 2015 में आए भूकंप की वजह से नियंत्रण रेखा के दो किनारों पर करीब 80000 से अधिक लोग मारे गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई थी। 

Related posts

पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

rituraj

देश में गहराया बिजली संकट, रेलवे की रुकी रफ्तार, 753 ट्रेनें रद्द

Neetu Rajbhar

क्या सच में रामचरित मानस में किया गया था कोरोना वायरस का जिक्र, जाने पूरी सच्चाई

Rani Naqvi