Earthquake in Uttarakhand : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड उत्तरकाशी और श्रीनगर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके के महसूस किए गए। उत्तरकाशी में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।
सुबह करीब 5.03 बजे आया भूकंप
भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब 5.03 बजे आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 28 किमी. की गहराई के साथ था। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं श्रीनगर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। यहां भी किसी तरह के जानमाल या भवन की हानि की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें :-
Punjab Election: Kejriwal ने कसी कमर, अगले एक हफ्ते तक पंजाब में डालेंगे डेरा
बता दें कि पिछले हफ्ते अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद जम्मू-कश्मीर और अन्य उत्तरी हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप सुबह 9.45 बजे 181 किमी की गहराई पर आया था।