featured दुनिया

7.2 की तीव्रता के भूकंप से हिली ईरान-इराक की सीमा, 140 लोगों की मौत

earthquake

सुलेमानिया। बीते रविवार की रात को ईरान और ईराक की सीमा पर और 7.2 की तीव्रता के भूकंप ने चलते अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 860 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

earthquake
earthquake

बता दें कि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना कि भूकंप का केंद्र इराक कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह लोगों में भूकंप की दहशत है। लोग घरों से निकल कर बाहर खड़े हो गए।

वहीं भूकंप की वजह से पश्चिम में भूकंप से 61 लोगों की जान गई है और 300 से ज्यादा घायल है। भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ईरान के कर्मनशाह प्रांत के गवर्नर का कहना है कि हम फिलहाल तीन इमरजेंसी राहत कैंप लगाने में लगे हैं। भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर कर्मनशाह का कस्त्र-ए-शिरिन है।

Related posts

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पीएम ने इमरान को कहा शुक्रिया, तीर्थयात्रियों को दिखाई झंडी

Trinath Mishra

महिला ने पिछले जन्म में मुर्गी होने का किया दावा, रहस्य जानकर आपके उड़ जाएंगे होश..

Rozy Ali

पंजाब सरकार लगाएगी गाय, भैस, बिल्ली, कुत्ता पालने पर टैक्स

Rani Naqvi