बिज़नेस

तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया ने कमाया 101 करोड़ मुनाफा

bank of india तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया ने कमाया 101 करोड़ मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीओआई (बैंक ऑफ इंडिया) ने दिसंबर, 2016 को खत्म वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 101 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं बैंक का एनपीए (नॉन पर्फॉमिंग एस्सेट्स) 13.45 फीसदी से गिरकर 13.38 फीसदी हो गया। बावजूद इसके बीओआई का एनपीए 51781 करोड़ रुपये रहा।

bank of india तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया ने कमाया 101 करोड़ मुनाफा

शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि बैंक का कुल एनपीए दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2016) को 52261 करोड़ रुपये था, जो तीसरी तिमाही में घटकर 51781 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तिमाही में शुध्द एनपीए 27467 करोड़ रुपये था, जो तीसरी तिमाही में घटकर 25534 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक ने तीसरी तिमाही में 11594 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें से 1116 करोड़ रुपये अपने विदेशी कारोबार से कमाए। बैंक ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 के बीच लागू नोटबंदी के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक कार्य संचालन किया।

Related posts

अब रिटर्न फाइलिंग होगी आसान, इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च

pratiyush chaubey

LPG Cylinder Price: 1 अगस्त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आई कमी, देखें नई रेट लिस्ट

Rahul

बड़ी राहत: गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में Rs 100.50 की कटौती

bharatkhabar