Uncategorized

ई पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के अगले सीएम, अाज कर सकते हैं शपथ ग्रहण

planisami ई पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के अगले सीएम, अाज कर सकते हैं शपथ ग्रहण

चेन्नई। तमिलनाडु की सियासत में गुरुवार को नया मोड़ तब देखने को मिला जब शशिकला खेमे के ई पलानीसामी को तमिलनाडु के अगले सीएम बनने का न्योता दिया गया। पलानीसामी गुरुवार शाम 4 बजे तक राज्य के अगले सीएम पद की शपथ ले सकते हैं, इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा है कि उन्हें अगले 15 दिनों में बहुमत साबित करना होगा।

planisami ई पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के अगले सीएम, अाज कर सकते हैं शपथ ग्रहण

तमिलनाडु में शशिकला को 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद से लगातर हंगामा मचा हुआ है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट से शशिकला के गिरफ्तारी का आदेश मिलने के कुछ ही घंटो बाद ख्ेामे ने पलानीसामी को पार्टी में विधायक दल का नेता चुन लिया गया था जिसके बाद से यह साफ हो गया था कि पलानीसामी को राज्य का सत्ता दिया जा सकता है।  पलनिसामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने साथ 124 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया।

राज्यपाल ने दोनों पक्षों से की बातचीत- राज्यपाल विद्यासागर राव ने फिर से कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और दूसरे पक्ष के शशिकला के वफादार पलनिसामी को राजभवन में बुलाकर बातचीत की। इस बार पलनिसामी को राज्यपाल ने पहले बुलाया। राज्यपाल से बातचीत के बाद राजभवन से बहार निकलकर मीडिया को उन्होंने बताया की राज्यपाल ने फिलहाल उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है मगर उन्होंने भरोसा जरुर दिया है कि दूसरे पक्ष से बातचीत कर लेने के बाद कोई सकारात्मक फैसला लेंगे हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पक्ष में फैसला आयेगा ऐसी उम्मीद है। पलनिसामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने साथ 124 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया।

Related posts

पहले दिन , वंदे भारत ट्रैन वाराणसी 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची

bharatkhabar

भारतीय नौसेना-वियतनाम पीपुल्स नौसेना अभ्यास सकुशल संपन्न

bharatkhabar

बुन्देलखण्ड के सूखे का करेंगे समाधान-योगी

rituraj