Breaking News featured देश

तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रुप में पलानीसामी ने किया शपथ ग्रहण

tamil 1 तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रुप में पलानीसामी ने किया शपथ ग्रहण

चेन्नई। पलानीसामी ने आज तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया, राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें नए मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलाई। आपको बता दें कि पलानीसेल्वम जयललिता और पन्नीरसेल्वम के कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि पलानीसामी को अगले 15 दिनों में बहुमत साबित करना होगा।

tamil 1 तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रुप में पलानीसामी ने किया शपथ ग्रहण

गौरतलब है कि एक महीने मे तमिलनाडु में यह तीसरे शख्स हैं जो सीएम बने हैं। शशिकला को आय से अधिक की संपत्ति में सजा सुनाए जाने के बा यह स्पष्ट हो गया था कि पलानीस्वामी ही अगले सीएम बनेंगे, जिसको लेकर राज्यपाल ने सभी संवैधानिक नियमों के अनुसार पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी पक्ष की बातें सुनी जिसके बाद नए सीएम बनने का निर्णय लिया गया।

तमिलनाडु में शशिकला को 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद से लगातर हंगामा मचा हुआ है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट से शशिकला के गिरफ्तारी का आदेश मिलने के कुछ ही घंटो बाद ख्मे ने पलानीसामी को पार्टी में विधायक दल का नेता चुन लिया गया था जिसके बाद से यह साफ हो गया था कि पलानीसामी को राज्य का सत्ता दिया जा सकता है।  पलनिसामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने साथ 124 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया।

31 सदस्यीय होगा पलानीस्वामी का मंत्रिमंडल- अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं तमिलनाडु के मनोनीत नये मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के मंत्रिमंडल में 31 मंत्री होंगे। मुख्यमंत्री मनोनीत होने और सरकार गठन के आज आमंत्रित किये जाने के कुछ घंटे बाद पलानीस्वामी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की और उन्हें अपने साथ शपथ ग्रहण वाले कैबिनेट मंत्रियों की सूची सौंपी। राजभवन से खबर के मुताबिक राज्यपाल ने मंत्रियों की सूची को स्वीकृति दे दी है।

Related posts

Kumbh 2021: आज से शुरू हुआ दूसरा शाही स्नान, 13 अखाड़ों के संत लगा रहे डुबकी

Saurabh

दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

Pradeep sharma

बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला सही या गलत? जानिए शिक्षकों के मन की बात

Shailendra Singh