featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में द्वाराहाट का आयोजन, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा- स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास पर दिया जाएगा जोर

cm almora अल्मोड़ा में द्वाराहाट का आयोजन, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा- स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास पर दिया जाएगा जोर

देहरादून: अल्मोड़ा की विधानसभा चौखटिया में द्वाराहाट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई नेता शामिल हुए। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ली। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी लोगों का पार्टी  में स्वागत किया।

3 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम सत्ता में आए थे, तो राज्य में सिर्फ 1 हजार डॉक्टर थे। अब 2,200 से ज्यादा डॉक्टरों की संख्या है। और 735 डॉक्टरों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ का बजट जारी किया गया है। ताकी प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। सड़कों को बेहतर किया जा रहा है, जिससे मरीज को अस्पताल ले जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पहले लोग मरीजों को गोद में उठाकर या फिर किसी और तरीके से अस्पताल लेकर जाते थे।

पिछली सरकार पर वार

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर वार करते हुए कहा कि, जब हम राज्य की सत्ता में आए तो हमे 10 साल पुरानी 95 एंबुलेंस गाड़ियां मिला थी। वह भी खराब थी, मरीज को लाने-ले जाने में काफी दिक्कत होती थी। लेकिन अब नहीं होगी, क्योंकि हमने 139 गाड़ियां पहले खरीद थी, और 132 गाड़ियां अभी खरीद है। राज्य में अब कुल 271 एंबुलेंस हैं। इसके अलावा 40 गाड़ियों में वेंटिलेटर की सुविधा है।

शिक्षा पर भी दिया जाएगा जोर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, आने वाले वक्त में शिक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसी योजनाएं लाई जा रही हैं, जिससे राज्य का शिक्षा स्तर बेहतर होगी। अब कोई भी बच्चा स्कूल पैदल नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि, बच्चा स्कूल से घर बैदल जाता है तो उसकी पूरी शक्ति चलने में ही खत्म हो जाती है।

पर्यटन से होगा विकास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बिजली बनाने से राज्य को ज्यादा फायदा नहीं मिला रहा है। इसलिए राज्य सरकार अब पर्यटन पर जोर देने जा रही है। जिससे राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सके। सीएम ने कहा कि रामनगर से गैरसैंण तक हाईव बन रहा है। जिससे पर्यटकों को आने जाने में आसानी होगी। सीएम ने ये भी कहा कि धरातल झील को विकसित किया जाएगा। झील में पानी तो इकठ्ठा होगा ही साथ ही पर्यटक नौका बिहार का आनंद ले सकेंगे। वहां पर हमारे लोगों की दुकानें होगी और लोगों की कमाई होगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सीएम ने कहा कि 10 करोड़ की लागत में झील बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घसियारी योजना की शुरुआत की भी बता कही सीएम ने कहा कि आने वाले साल में योजना की शुरुआत की जाएगी।

Related posts

मीडिया वाले बना देते हैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सीएम, हवा में उड़ने लगता है: गहलोत

Breaking News

महिला से रेप के केस में आसाराम दोषी करार, 10 साल पहले दर्ज की गई थी FIR

Rahul

Aaj Ka Panchang: 2 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta