Breaking News featured देश

आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपए

Anand bihar आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपए

नई दिल्ली। आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान पुलिस को दो यात्रियों के बैग से करीब एक करोड़ रुपये मिले। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है जिनके नाम अशोक और रमजान अली है। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मोदीपुरम से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। शाम करीब पौने छह बजे वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे। यहां से उन्हें दूसरी बस पकड़नी थी।

Anand bihar आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपए

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक द्वारा ले जा रहे रुपये का उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल मामले की जांच पूरी होने तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पूर्वी जिले के डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान हिरासत में लिये गए आरोपी पूछताछ के दौरान यह नहीं बता पाए कि वह पैसा कहां से लेकर आए और किसके लिए ले कर जा रहे थे। इसी वजह से हमने बाद में आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दिया है। फिलहाल जब्त की गई राशि आयकर विभाग को सौंप दी गई। मधु विहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई

Pradeep sharma

पुलिस लाईन देहरादून में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्घ कार्यशाला का आयोजन

Rani Naqvi

गुजरात में छठी बार बीजेपी सरकार, विजय रूपाणी के मंत्रीमंडल ने ली शपथ

Rani Naqvi