featured देश भारत खबर विशेष

मुठभेड़ के दौरान लश्कर का खूंखार छोटा गिलानी ढे़र, धारा 144 लागू

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack

ताजा ऑपरेशन
बीते 24 घंटे से आतंकियों के खिलाफ सेना ने पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा इलाकों में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। जिसके चलते आतंकियों और सेना के बीच मुढ़भेड़ जारी है। सेना को उसके सूत्रों के हवाले से मिली पुख्ता जानकारी के बाद सेना ने इन गांवों में सर्च ऑपरेशन छेड़ा जिसके बाद से आतंकियों की तरफ से सेना पर गोलीबारी की गई । जबाब में सेना की तरफ से भी गोलीबारी की गई है। सेना और पुलिस के सूत्रों की माने तो यहां के रिहायशी इलाकों को सेना कार्रवाई के लिए खाली करा रही है। बीते दिनों लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद से इन इलाकों में सेना और पुलिस पर कई बार आंतकियों ने हमले किए हैं।

Untitled 140 मुठभेड़ के दौरान लश्कर का खूंखार छोटा गिलानी ढे़र, धारा 144 लागू

सेना की कार्रवाई में आंतकी ढ़ेर
सेना इन दिनों आतंकियों पर कार्रवाई करने को लेकर ज्यादा संजीदा दिख रही है। बीते 24 घंटे में आतंकियों के लिए घाटी से बुरी खबर रही है। 6 घंटे से ज्यादा लम्बी चली मुठभेड़ के बाद सेना में लश्कर तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसके पहले हुई कार्रवाई में सेना ने उत्तरी कश्मीर के इलाके से हिब्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने बीते 24 घंटे से घाटी में आतंकियों के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा है। बीते बुधवार को ही सेना को पलवामा के काकापोरा इलाके में आतंकियों के इनपुट की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने कार्रवाई कर इन्हे मार गिराया है। हांलाकि इस कार्रवाई में स्थानीय नागरिकों ने सेना के अभियान को रोकने के लिए सेना पर पत्थरबाजी भी की है। सेना पर की जा रही पत्थरबाजी सेना के लिए एक बड़ा रोडा बनकर सामने आई। लेकिन सेना ने इसका सामना करते हुए भी अपने ऑपरेशन को शिखर तक पहुंचा दिया। इस पूरे ऑपरेशन में सेना का एक मेजर घायल हो गया है। मारे गये आंतकियों की पहचान शारिक, माजिद मीर और इरशाद अहमद के रूप में हुई है। ये सभी लश्कर से जुड़े थे। सेना ने लश्कर से जुड़े तकरीबन 6 आतंकियों की एक हफ्ते के भीतर ढेर किया है। घटना स्थल से सेना को 47 राइफल और पिस्टल भी मिली है।

ऑपरेशन के बाद धारा 144 लागू

सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में जिन आतंकियों को गोली लगी और उनकी मौत हुई है उसमें खूंखार आतंकी छोटा गिलानी भी शामिल है। सेना ने अपने ऑपरेशन के बाद पुलवामा और उसके साथ के सटे इलाकों में धारा 144 का लागू कर दिया है। सेना को आशंका है कि जिस तरह लश्कर कमांडर की मौत के बाद आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया था उसी तरह से आतंकी एक बार फिर से सेना पर हमला कर सकते हैं। लेकिन आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। ऐसे में सेना ने इस्लामिक आतंकियों की मौत होने के बाद इस्लामिक विश्वविद्यालय साईंस एंड टैक्नोलाजी अवंतीपोर ने गुरुवार को होने वाली अपनी गतिविधियों को रद्द कर दिया है।

 

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 3 मुठभेड़ के दौरान लश्कर का खूंखार छोटा गिलानी ढे़र, धारा 144 लागूPradeep Sharma

Related posts

पांच राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पेट्रोल-डीजल के रेट बराबर रखने पर सहमत

Rani Naqvi

वैलनेस और आयुष का प्रमुख डेस्टीनेशन है उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Rani Naqvi

मौसम का मिजाज बदले की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट

rituraj