featured देश भारत खबर विशेष

मुठभेड़ के दौरान लश्कर का खूंखार छोटा गिलानी ढे़र, धारा 144 लागू

pakistani bunker, rajouri, india, pakistan, pak firing, pak soldiers security line, terror attack

घाटी में इन दिनों बेहद ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। आए दिन आतंकी घाटी का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। ऐसे में सेना द्वारा लश्कर के कमांडर की हत्या के बाद आतंकी बेहद ही सक्रीय हो गए हैं। जिसके बाद आतंकी अपनी नापाक साजिश रचने में लगे हुए हैं। लश्कर कमांडर जुनैद मुट्टू की मौत के बाद आए दिन घाटी में सेना पर आतंकी हमला कराया जा रहा है। ऐसे में सेना भी अलर्ट पर हो रखी है। जिस कारणवश सेना द्वारा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसी कड़ी में घाटी में आतंकी साजिश को इन दिनों सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते करारा झटका लग रहा है। सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए हुए है। सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशों में लगे आतंकियों को जहां जवान सीमा पर चित कर रहे हैं। वहीं घाटी में छिपे आतंकियों की भी खोज खबर लेने में सेना जुटी है। इस मामले में सेना की ओर से लगातार ऑपरेशन जारी है। जिसके चलते आंतकियों और सेना के बीच होने वाली झड़पे इस दिन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

Kashmir Operation army 1 मुठभेड़ के दौरान लश्कर का खूंखार छोटा गिलानी ढे़र, धारा 144 लागू

24 घंटे से सेना की मुढ़भेड़ जारी
कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान अपने चरम पर है। ताजा मामला पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा इलाकों का है। जहां सेना को आतंकियों के ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद अब सेना ने इन्हें घेर रखा है। इस बारे में सेना को मिला पुख्ता जानकारी के बाद इन आतंकियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में सेना के साथ आरआर टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम भी लगी हुई है। इस वक्त सेना ने बिजबेहड़ा जिले के मरहमा, बागपोरा, मैगरेपोरा इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान छेड़ रखा है।

Related posts

योग दिवस पर राजस्थान में बना विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल

mohini kushwaha

अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव पेश, अमेरिका, चीन से अच्छे संबंधों के लिए दलाई लामा को देगा महत्व

Breaking News

बुजुर्गों की ‘बेकद्री’ करने वाले सावधान, योगी सरकार लाने जा रही नया कानून

Aditya Mishra