featured देश

किसानों के आंदोलन के दौरान 4 किसानों को लगी गोली, 1 की मौत

Untitled 47 किसानों के आंदोलन के दौरान 4 किसानों को लगी गोली, 1 की मौत

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में किसानों का आदोलन हिसंक हो गया हैं किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों पर हमले हुए हमले के दौरान किसानों पर फायरिंग की गई फायरिंग में 4 किसानों को गोली लग गई तथा एक किसान की मौत हो गई।

Untitled 47 किसानों के आंदोलन के दौरान 4 किसानों को लगी गोली, 1 की मौत

गौरतलब हैं कि चोइराम स्थित क्षेत्र की सबसे बड़ी मंडी में कुछ व्यापारी मंडी में तरबूज का ट्रक लेकर प्रवेश कर रहे थे तो किसानों ने रोका और ड्राइवर से मारपीट की इस पर विवाद हुआ और पुलिस ने किसानों पर लांठिया बरसाकर उन्हें भगाना शुरु कर दिया।

किसानों के प्रदर्शन के दौरान एएसआई पवन यादव की आंख में गंभीर चोट आई हैं। इलाज के लिए चेन्नई भेजे गए हैं।

यहां से शुरु उपद्रव बिजलपुर तक पहुंच गया उग्र किसानों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया चौराहे पर दो बाइक जला दी कारों को पलटा दिया और बस के कांच फोड़ दिए पुलिस जवानों को घेरकर मारा बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
टुकड़ों में आसपास के थानों के कुछ जवान पहुंचे लेकिन भीड़ और भारी पथराव के सामने वे भी टिक नही पाए देर रात तक पुलिस और किसानों की झड़प जारी रही।

विवाद की शुरुआत करीब साढ़े 8 बजे हुई मंडी से खदेड़े जाने के बाद किसानों का समूह बिजलपुर गांव पहुंचा पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
वहीं पी. नरहरि (कलेक्टर) का कहना हैं कि किसान का हक लूटने वाले किसान नहीं हो सकते एक किसान दूसरे किसान का माल क्यों लूटेगा। ये किसान नही उपद्रवी हैं। हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।

Related posts

पंजाब में वायुसेना का विमान क्रैश, UP का पायलट अभिनव चौधरी शहीद

Shailendra Singh

मेनका गांधी की जल्द हो सकती हैं सर्जरी

Srishti vishwakarma

AAP को हाई कोर्ट की दो टूक, लाभ के पद पर थे विधायक

Breaking News