Breaking News featured राज्य

जहरीले स्मॉग के चलते आईएएम ने दी दिल्ली सरकार को स्कूल बंद करने की सलाह

Pollution Delhi Diwali4 जहरीले स्मॉग के चलते आईएएम ने दी दिल्ली सरकार को स्कूल बंद करने की सलाह

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार शाम से ही छाए जहरीले स्मॉग को देखते हुुए आईएमए ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है। इस चेतावनी के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनोज सिसोदिया को आदेश दिया है कि वो कुछ दिन के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दें। बता दें कि कल से जारी भारी स्मॉग के चलते दिल्ली की विजबिलिटी घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई है, यहीं नहीं दिल्ली के कई इलाकों में ये विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है। Pollution Delhi Diwali4 जहरीले स्मॉग के चलते आईएएम ने दी दिल्ली सरकार को स्कूल बंद करने की सलाह

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में जहरीला स्मॉग तीन दिन तक कहर बरपाएगा। आज सुबह से ही पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में समाया हुआ।  दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वॉलिटी ‘बेहद खराब’  कैटिगरी में बनी हुई है। दिल्ली के लोधी रोड का बुरा हाल है। वहीं, इंडिया गेट के आसपास भी हालात बदतर हैं। इस स्मॉग के कारण हवाई और ट्रेन यात्रा पर भी भारी असर पड़ा है, दिल्ली आने वाली 12 ट्रेने देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल जिस तरह दिवाली पर स्मॉह छा गया था, ठीक वैसे ही हालात एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बन गए  हैं। बता दें कि साधारण तौर पर कोहरे की स्थिति तब होती है जब विजिबिलिटी 200 मीटर कम होती है।

सुबह के समय की बात करें तो आज 50 मीटर  की दूरी पर क्या स्थित है ये भी नहीं दिखाई दे रहा था। जहां दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के आस-पास है तो वहीं नोएडा और गाजियबाद में एयर क्वालिटी 400 दर्ज की गई है। वहीं, हापुड़ में स्मॉग के कारण एनएच-9 बाईपास पर सीआरपीएफ के जवानों के दो ट्रक समेत एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तीन सीआरपीएफ के जवानों सहित 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक,  सीआरपीएफ के जवान असम से दिल्ली लौट रहे थे।

Related posts

अधिकारियों के साथ सीएम ने मनाई होली

piyush shukla

Funny Guys Are You Doing Well” बोल अलविदा कह गए थे अब्दुल कलाम, मुलायम सिंह से था यह खास रिश्ता…

Shailendra Singh

पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगने से कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़वा मिलेगा: डीएम

Rani Naqvi