featured उत्तराखंड

कोविड-19 के चलते उत्तराखंड प्रवासियों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार तेजी से कर रही कार्य

cm rawat 2 कोविड-19 के चलते उत्तराखंड प्रवासियों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार तेजी से कर रही कार्य

देहरादून। अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि दिल्ली में फसे उत्तरकाशी के 129 प्रवासी आज प्रातः 4 बजे सरकारी बसों के द्वारा चिन्यालीसौड़ पहुंच गए है। जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उनकी गहनता से स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रिनिंग की गई है। किसी भी प्रवासी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गये। एतिहात के रूप में 9 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

बता दें कि जबकि तहसील भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ के 120 प्रवासियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एहतियातन के रूप में सभी प्रवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, ग्राम विकास अधिकारी की निगरानी में 14 दिन तक पंचायत, विद्यालय, क्वारन्टीन में अनिवार्य रूप से रहेंगे। तथा क्वॉरेंटाइन एवं सामाजिक दूरी के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। चेक पोस्ट चिन्यालीसौड़ में आगंतुकों को प्रशासन द्वारा जलपान इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है।

https://www.bharatkhabar.com/kovid-19-activist-case-in-uttarakhand-total-16-survived-today-06-coronas-are-infected-cured/

वहीं दिल्ली से जनपद उत्तरकाशी सकुशल पहुंचे प्रवासी मानवी, सरोज कैंतुरा व सुबिन परमार ने प्रेदश के माननीय मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया  कि राज्य सरकार द्वारा हमे दिल्ली से बसों के द्वारा निःशुल्क लाया गया तथा खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई हमें कहीं पर भी कोई परेशानी नही हुई। इस दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, ओसी/ डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुरेश तोमर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

रावत ने  गीत के माध्यम से पॉलिथीन उन्मूलन पर जन-जागरूकता का संदेश दिया

Rani Naqvi

सचिन पायलट ने 51 मीटर लंबा साफा बांधकर बनाया रिकॉर्ड, गहलोत की तारीफ की, बीजेपी पर हुए हमलावर

Saurabh

अफ्रीकी युवकों पर हमले के मामले में सुषमा ने राजनाथ से की बात

bharatkhabar