उत्तराखंड

बोर्ड परीक्षाओं के चलते कुछ जगहों पर धारा 144 लागू

school childrean बोर्ड परीक्षाओं के चलते कुछ जगहों पर धारा 144 लागू

रुद्रपुर। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि में धारा-144 लागू कर दी गई है जो 16 मार्च से 10 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी ने धारा-144 के अन्तर्गत आदेश पारित किये हैं कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर परिधि के भीतर लाठी, चाकू आदि किसी भी प्रकार का हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा, न ही ईंट पत्थर एकत्रित करेगा और न ही किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करेगा।

school childrean बोर्ड परीक्षाओं के चलते कुछ जगहों पर धारा 144 लागू

उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति आवाज करने वाली चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करेगा, न ही ऐसे उत्तेजनात्मक नारे लगायेगा जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना हो। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसे कार्य भी नहीं करने हैं जिससे सार्वजनिक एवं राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचे।

इसके साथ ही कहा कि यह आदेश पुलिस बल, पीएसी व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आवश्यक सेवाओं पर प्रभावी नहीं होगा। जिलाधिकारी ने जनता से कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए नहीं तो इसे तोड़ने पर व्यक्ति के खिलाफ धारा-188 के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

उत्तराखण्ड विस चुनावः महिलाएं भी पेश कर रहीं हैं दावेदारी

kumari ashu

2600 करोड़ की एमट्रैक परियोजना से बहुरेंगे, देवभूमि के पशुपालक किसानों के दिन

rituraj

बंगले का किराया मांगने पर सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम कोश्यारी

piyush shukla