featured दुनिया देश

डू प्लेसिस ने दी ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली से निपटने के लिए खास सलाह

hjkhjkhjkjh डू प्लेसिस ने दी ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली से निपटने के लिए खास सलाह

नई दिल्ली : साल 2018 की शुरुआत में जिस टीम ने भारत को हराकर साल का आगाज़ किया वो थी दक्षिण अफ्रीकी टीम. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रे्लिया दौरे पर है ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को खासकर विराट से बचने की सलाह दी है.

hjkhjkhjkjh डू प्लेसिस ने दी ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली से निपटने के लिए खास सलाह

आस्ट्रेलिया को सलाह

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें. डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गई श्रृंखला में कोहली का सामना चुपचाप किया था.

विराट ने बनाये थे 286 रन 

उन्होंने कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है. विराट कोहली भी उनमें से एक है.’’ दक्षिण अफ्रीका ने उस श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47.66 की औसत से 286 रन बनाये थे.

डु प्लेसिस ने कहा,‘‘हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं. हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है.’’ उन्होंने कहा,‘‘कोहली शानदार खिलाड़ी है. हम उसके सामने चुप रहे लेकिन उसने फिर भी रन बनाये लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.’’

Related posts

CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

shipra saxena

अब बैंक डूबे तो नहीं डूबेगा आपका पैसा, मोदी कैबिनेट ने DICGC कानून में संशोधन को दी मंजूरी

pratiyush chaubey

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, चोरी के आरोप में शुभेंदु और उनके भाई पर FIR दर्ज

Saurabh