देश बिज़नेस

दुबई की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट्स में नहीं मिलेगा ‘हिंदू मील’

emirates flight दुबई की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट्स में नहीं मिलेगा 'हिंदू मील'

नई दिल्ली। दुबई की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट्स में ‘हिंदू मील’ नहीं मिलेगा। कंपनी ने अपने मेन्यू से इसे हटाने का फैसला किया है। कुछ अंतररष्ट्रीय विमानों में यात्रियों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप खाना बुक कराने की सुविधा काफी प्रचलित है। विमान में सफर करने से पहले ही यात्री खाना बुक कर सकते हैं। लेकिन, एमिरेट्स की फ्लाइट्स में अब ऐसा नहीं होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एमिरेट्स ने यह भी कहा है कि हिंदू कस्टमर एडवांस में क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट्स से अपना खाना बुक कर सकते हैं।

emirates flight दुबई की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट्स में नहीं मिलेगा 'हिंदू मील'

बता दें कि फ्लाइट्स में हिंदू मील बंद होने की स्थिति में यात्रियों को आउटलेट्स के जरिए खाना मुहैया कराया जाएगा एयरलाइन का कहना है कि क्षेत्रीय आउटलेट्स विमान के अंदर भी खाने डिलिवर करते हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। आउटलेट्स से मिलने वाले कई विकल्प हैं, जैसे हिंदू मील, जैन मील, भारतीय शाकाहारी खाना, कोशर मील, बगैर बीफ वाला मांसाहारी खाना। अधिकांश बड़ी एयरलाइंस अपने विमानों में शाकाहारी और मांसाहारी खाने का विकल्प देती हैं। खासकर उन यात्रियों के लिए जो बीफ या पोर्क नहीं खाते। एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के मेन्यू में भी धार्मिक भोजन का विकल्प होता है।

वहीं एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों से लगातार मिल रहे सुझावों के बाद हिंदू मील के विकल्प को बंद करने का फैसला किया गया है। एयरलाइंस के मुताबिक, ‘एमिरेट्स हिंदू मील के विकल्प को खत्म कर रहा है। हम लगातार विमान में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर सुझाव और फीडबैक लेते रहते हैं. इन्हीं के आधार पर फैसला लिया गया है।’ “धार्मिक भोजन” में, अमीरात की वेबसाइट में भारतीय वेज भोजन (एवीएमएल), शाकाहारी जैन भोजन और कोशेर भोजन की सूची है।

Related posts

ओवैसी ने अयोध्या मस्जिद को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- उसमें नमाज पढ़ना हराम है

Aman Sharma

तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल, जाने उनके मंत्रियों के बारे में 

Rani Naqvi

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से 5,000 से अधिक श्रद्धालु रवाना

bharatkhabar