वायरल

अब नहीं झेलनी पड़ेगी ट्रैफिक की मार, लॉन्च हुई हवाई कार

justin bieber 1 अब नहीं झेलनी पड़ेगी ट्रैफिक की मार, लॉन्च हुई हवाई कार

दुबई। ट्रैफिक एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हर जगह और हर किसी को करना पड़ता है फिर चाहे वो कोई भी देश क्यूं ना हो। लेकिन जल्द ही आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि एक ऐसी कार बाजार में आने वाली है जो कि सड़कों पर नहीं बल्कि आसमान में चलेगी।

justin bieber 1 अब नहीं झेलनी पड़ेगी ट्रैफिक की मार, लॉन्च हुई हवाई कार

दरअसल चाइनीज कंपनी ने कुछ दिन पहले हवा में उड़ने वाली ड्रोन टैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया। इस टैक्सी की खास बात ये है कि ये एक ड्राइवरलेस कार है यानि कि इस कार को बिना ड्राइवर को चलाया जा सकता है लेकिन इस टैक्सी कार में एक बार एक ही व्यक्ति सवारी कर सकेगा। उसकी सीट के सामने स्क्रीन लगी होगी और व्यक्ति स्क्रीन पर दिशा निर्देश देगा। इस टैक्सी का नाम ई-हैंग 184 होगा जिसमें आप आधे घंटे तक उड़ान भर सकते हैं।

अब नहीं झेलनी पड़ेगी ट्रैफिक की मार, लॉन्च हुई हवाई कार

इस टैक्सी की खासियत है कि आपको इसके लिए किसी रनवे की जरुरत नहीं होगी और आप इससे एक बार में 15 किलोमीटर की उड़ान भर सकते है। इसकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

Related posts

किस करते हुए देख भड़का यह शख्स, कर दिया चाकू से हमला

bharatkhabar

उड़ गए सबके होश जब ताई ने शुरु किया ‘डिस्को डांडिया’

bharatkhabar

जब टीडीपी सांसद ने किया नोटबंदी का ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ विरोध

Rahul srivastava