featured क्राइम अलर्ट देश

राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे नशे में धुत युवक-युवती, सुरक्षा कर्मियों ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रपति भवन

New Delhi: राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंगलवार रात नशे में धुत एक जोड़ा ने राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दंपति राष्ट्रपति भवन के एक प्रवेश द्वार में घुसने की कोशिश कर रहे थे। काफी देर बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ेंः-

अब अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारियों को पांच साल की वीज़ा देगा यूएई, शेख ने दी ट्विट कर जानकारी

बता दें किसान आंदोलन के चलते भी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति भवन, शास्त्री भवन और पीएमओ में प्रवेश के दौरान गहन जांच की जाती है। गौरतलब है देश के प्रथम नागरिक कहे जाने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आवास राष्ट्रपति भवन है। यहां पर सुरक्षा कई लेयर में होती है। ऐसे में इस भवन में प्रवेश करना आसान नहीं होता है। 1930 में बने राष्ट्रपति भवन का डिजाइन लूटियंस ने तैयार किया था।

राष्ट्रपति भवन 340 एकड़ में फैला हुआ है और दो भागों में बंंटा हुआ है। एक तरफ नार्थ ब्लॉक है तो दूसरी तरफ साउथ ब्लाक है। राष्ट्रपति भवन का वह हिस्सा जहां से राष्ट्रपति अपना कामकाज करते हैं, वह 5 एकड़ में बना हुआ है।

Related posts

मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ जबरन धर्मांतरण का मामला दर्ज

Rani Naqvi

फानी से ओडिशा में तबाही, भारत के अन्य राज्यों में दी दस्तक

bharatkhabar

अपने नए स्टाइल से फिर छाई प्रिया प्रकाश वारियर, फैन ने बताया दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की

Samar Khan