featured देश

सत्येंद्र जैन से CBI ने की 8 घंटे तक पूछताछ

ddd52732 912b 422a b0ba cda7aa2da59b 1 सत्येंद्र जैन से CBI ने की 8 घंटे तक पूछताछ

नई दिल्ली। सीबीआई ने धनशोधन मामले को लेकर गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। आरोप है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने चार कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का धनशोधन किया। इस सिलसिले में सीबीआई ने बीते माह जैन की भूमिका को लेकर प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया था।

ddd52732 912b 422a b0ba cda7aa2da59b 1 सत्येंद्र जैन से CBI ने की 8 घंटे तक पूछताछ

जानकारी के मुताबिक,सत्येंद्र जैन को बीते सप्ताह सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। वह सुबह करीब 11 बजे मुख्यालय पहुंचे। उनसे धनशोधन मामले में इस्तेमाल की गई फर्जी कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल की गई।
सूत्रों का कहना है कि कुछ सवालों के जवाब उन्होंने सीधे तौर पर नहीं दिए। आयकर विभाग की तरफ से सीबीआई को भेजी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2015-16 में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद का दुरुपयोग किया। वह चार करोड़ 63 लाख रुपये के धनशोधन में शामिल रहे हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 300 करोड़ रुपये के दवाई तथा एंबुलेंस घोटाले की शुरुआती जांच में गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में छापेमारी की। इन दोनों घोटालों को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कुछ दिन पहले एसीबी के विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा को शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की दो टीमों ने दिल्ली सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में छापेमारी की।

Related posts

शिक्षक भर्ती को लेकर डूंगरपुर में अहमदाबाद से उदयपुर मार्ग जाम, आगजनी

Trinath Mishra

मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

Pradeep sharma

मध्य प्रदेश : पीएम स्व-निधि योजना में लापरवाही पड़ी भारी, डबरा सीएमओ निलंबित

Neetu Rajbhar