दुनिया

सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

fashion show सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदी है। इसी तरह की एक पाबंदी महिलाओं द्वारा फैशन शो में रैंपवॉक करने पर भी है। ऐसे में सऊदी अरब के फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की ड्रेस और एसेसरिज के फैशन शो के लिए अनोखा आइडिया निकाला।

 

fashion show सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

 

 

इस आइड‍िया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही इस आइड‍िया की वजह से इस फैशन को घोस्‍ट फैशन शो यानी भूतिया फैशन शो करार दे दिया गया है।

 

6 555 060818032524 सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

 

मुद्दा ये है कि मह‍िलाएं फैशन शो नहीं कर सकती है, ऐसे में रैंपवॉक करने के लिए इन फैशन डिजाइनरों ने ड्रोन को चुना। हवा में उड़ने वाले इन ड्रोन की मदद से कपड़े प्रदर्श‍ित किए गए।

 

1 555 060818032524 सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

 

ये ड्रोन हवा में उड़कर रैंप के एक हिस्‍से से दूसरे हिस्‍से तक महिलाओं के कपड़े और बैग जैसे एसेसरिज के साथ ‘रैंपवॉक’ किया।

 

7 555 060818032524 सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

 

हालांकि इस फैशन शो को सोशल मीडिया से सपोर्ट नहीं मिला. किसी ने लिखा कि लगता है कि सऊदी अरब में मह‍िलाओं से ज्‍यादा ड्रोन को अध‍िकार मिले हैं। मह‍िलाओं ने इस फैशन शो में बैकस्‍टेज का काम संभाला। फैशन शो को देखने भी काफी संख्‍या में महिलाएं पहुंची थी।

 

 

2 555 060818032524 सऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

 

इस ड्रोन वाले फैशन शो से कुछ हफ्ते पहले ही अप्रैल में रियाद में सऊदी अरब का पहला फैशन आयोजित हुआ था। उसमें मह‍िलाओं के रैंपवॉक के दौरान दर्शकों में भी सिर्फ मह‍िलाएं शामिल थीं। वहीं फैशन शो में ड्रोन का पहली बार इस्‍तेमाल नहीं हुआ है, इससे पहले फरवरी में डोलचे एंड गबाना ने बैग्‍स की प्रदर्शनी के लिए इनका इस्‍तेमाल किया था।

Related posts

ट्रंप प्रशासन ने एच-1 बी वीजा नीति में बड़ा बदलाव करने का किया फैसला

rituraj

पाकिस्तान की विशेष अदालत ने दिया परवेज मुशर्रफ को झटका, आवेदन लौटाया

Rani Naqvi

मलेशियाई उच्च न्यायालय, अब गैर मुस्लिम भी कर सकते है ईश्वर को संबोधित करने के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल

Aman Sharma