यूपी

DRM ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

DRM, inspected, railway, station,

हरदोई। सूबे में हाल ही में हुए 10-15 दिनों के अंदर 3-4 ट्रेन हादसों से पूरा देश दहल गया है। उसी को देखते हुए देश व सूबे के सभी रेलवे अधिकारी काभी सचेत हो गए हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचे DRM ने स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। कर्मचारियों के काम में लापरवाही देख कर उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है और जल्द से जल्द काम में सुधार लाने की नसीहत भी दी है।

DRM, inspected, railway, station,
DRM inspected

जनपद हरदोई के रेलवे स्टेशन पर DRM एके सिंघल खुद भी स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे। एके सिंघल ने अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन सहित तमाम चीजों का निरीक्षण कियाऔर रेलवे के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया है। काम मे कमियों को देख कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है और भी कर्मचारियों को जिम्मेदारी से काम करने की नसीहत दी। व्यापारियों ने भी डीआरएम से मिलकर अव्यवस्थाओं की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि मालगाड़ी से माल उतारने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस दौरान व्यापारियों ने रोड को सही कराने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर रामरतन, सीएमई पीके त्रिपाठी, सीआईटी विनीत शर्मा, आईओडब्लू डीके शर्मा, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

इटावा के सांसद अशोक दोहरे इस बार कांग्रेस के टिकट पर उतरे

bharatkhabar

फतेहपुर में कुपोषण से लड़ने के लिए तैयार हुई फौज, जानिए पूरा प्‍लान

Shailendra Singh

लखनऊ: विकास दुबे को बात रखने का मौका मिलना चाहिए था-केशव मौर्य

Shailendra Singh