featured यूपी

बिना टेस्ट दिए ही बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या है नई व्यवस्था

बिना टेस्ट दिए ही बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या है नई व्यवस्था

लखनऊ: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देना अब पुरानी प्रथा होगी। परिवहन विभाग इस में परिवर्तन करने जा रहा है। एक विशेष प्रमाण पत्र के आधार पर ही ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

जगह-जगह खुलेंगे चालक प्रशिक्षण केंद्र

आरटीओ के स्थान पर अब कई अन्य जगहों पर मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की तैयारी है। इन केंद्रों पर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद यहीं पर टेस्ट होगा। जिसमें कुशल ड्राइवरों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर आरटीओ ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर देगा। ऐसे में अब टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ प्रमाण पत्र दिखाकर ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध हो जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करके मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से सर्टिफिकेट लेने के बाद सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा और प्रशिक्षण केंद्र द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा। बिना किसी टेस्ट के दोपहिया और चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से मिल जाएगा। इससे जुड़ी अधिसूचना 7 जून को जारी की गई, जिसमें मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही गई है।

अधिसूचना में कुछ विशेष नियम बनाए जाने की बात कही गई है और सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया जाएगा। सबसे पहले उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र कम हैं। मिली जानकारी के अनुसार हर जिले में दो-दो प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे, इसके बाद आगे की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

Related posts

एलओसी पार लॉन्च पैड्स पर 300 आतंकवादी घुसपैठ करने के लिए तैयार: सेना

Rozy Ali

प्रियंका गांधी सहित कई नेता पुलिस हिरासत में, राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलकर सौंपेंगे 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन

Aman Sharma

मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान प्रशासन ने उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी

Rani Naqvi