Breaking News featured देश

ड्राइवर के सुसाइड नोट से खुलासा, रेड्डी ने 100 करोड़ रुपयों को किया सफेद

janardan reddy1 ड्राइवर के सुसाइड नोट से खुलासा, रेड्डी ने 100 करोड़ रुपयों को किया सफेद

बेंगलुरु। कर्नाटर के फेमस खनन कारोबारी और पूर्व मुख्यमंत्री जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। कुछ दिन पहले नोटबंदी होने के बावजूद भी अपनी बेटी की शादी ढंग से करने के चलते रेड्डी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद उन्हें इनकम टैक्स के दायरे में आए थे, तो वहीं आज एक बार फिर से रेड्डी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। बुधवार को कर्नाटक में सीनियर अधिकारी के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उसके लिखा नोट सामने आया। मौत के पहले लिखे नोट में उसने रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए है जिससे कि रेड्डी की परेशान काफी बढ़ गई है।

janardan-reddy1

100 करोड़ रुपए के कोलधन को किया सफेद:-

मिली जानकारी के अनुसार इस ड्राइवर का नाम केसी रमेश है। इसने अपने नोट में रेड्डी के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखा, बेटी की शादी से पहले जनार्दन ने अपने 100 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद किया जिसमें उसकी मदद एक सीनियर अधिकारी ने की। नोट में उसने आगे कहा कि मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सीनियर अफसर को ऐसा करने के लिए रेड्डी ने 20 फीसदी कमीशन भी दिया है। ताज होटल में 25 करोड़ रुपए को सीधे तौर पर सफेद मनी में बदला गया और उन्हें 100 और 50 रुपए के नोट दिए गए। जब इस बात के बारे में मुझे पता चला तो लगातार धमकी दी गई। इसके साथ ही इन पैसों को सफेद करने के लिए दो कारों का इस्तेमाल किया गया।

janardan-reddy

बेटी की शादी की रॉयल ढंग से करने पर इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस:-

जनार्दन रेड्डी ने 21 नवंबर को अपनी बेटी की शादी बड़े ही रॉयल ढंग से की थी जिसके बाद से वो सुर्खियों में रहे। नोटंबदी के बाद जहां सभी लोगों को पैसो की किल्लत है ऐसे समय में इतनी शानदार शादी करने के चलते सभी की निगाहें उन पर टिकी। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें एक नोटिस जारी कर पैसा का ब्यौरा मांगा और ऑफिस के कार्यालयों की जांच की। इस मुद्दे को संसद में भी उठाया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मामला उठाते हुए कहा था कि रेड्डी के पास इस नोटबंदी में खर्च करने के लिए इतने पैसे कहां से आए हैं? इसकी जांच की जानी चाहिए।

janardan-reddy-daughter

गौरतलब है कि जर्नादन रेड्डी की कर्नाटक में माइनिंग इंडस्ट्री है, रेड्डी इससे पहले कई सारे मामलो को लकर चर्चा में रहे हैं, उन्हें खनन घोटाले के आरेाप में जेल भी भेजा जा चुका है। जर्नादन 2008 से 2011 के बीच भाजपा से मंत्री भी रह चुके हैं। हालिया दिनों में बेटी की करोड़ों की शादी को लेकर वे चर्चा में आए।

Related posts

लखनऊ व कानपुर नगर वासियों को सीएम योगी ने दी 42 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

Rahul

कोरोना के खिलाफ जंग में सीमा ने शुरू की मुहिम

sushil kumar

महाराष्ट्र केस पर SC में सुनवाई शुरू, अदालत में सुनवाई के दौरान शिकायतपक्ष की ओर से जोरदार दलीलें

Rani Naqvi