उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड में पेयजल कर्मियों ने किया 16 जनवरी से आंदोलन का ऐलान

payejal उत्तराखंड में पेयजल कर्मियों ने किया 16 जनवरी से आंदोलन का ऐलान

देहरादून। पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने बकाया भुगतान, डीए, ग्रेच्युटी आदि मांगों को लेकर सरकार पर नए सिरे से दबाव बनाने की रणनीति तैयार की है। समिति की बैठक में मांगों के निस्तारण को लेकर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में 16 जनवरी से आंदोलन का ऐलान किया गया।

payejal उत्तराखंड में पेयजल कर्मियों ने किया 16 जनवरी से आंदोलन का ऐलान

परेड ग्राउंड स्थित संघ भवन में बीते शुक्रवार को हुई बैठक में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एके चतुर्वेदी व महामंत्री प्रवीन रावत ने कहा कि देश में 19 प्रदेशों में पेयजल व सीवरेज के लिए एकीकृत राज्य विभाग स्थापित है। उत्तराखंड में भी पेयजल के राजकीयकरण को लेकर सरकार से कई बार मांग की जा चुकी है। सरकार ने आश्वासन भी दिया। बावजूद इसके सालों से बात आश्वासन से आगे नहीं बढ़ रही है।

वहीं सातवें वेतन आयोग के अनुरूप कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों के वेतन पेंशन ग्रेच्युटी आदि का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया, जिससे कर्मियों में भारी आक्रोश हैं। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि पेयजल के एकीकरण के साथ बकाया वेतन, पेंशन, बोनस, डीए, ग्रेच्युटी, राशिकरण के भुगतान को लेकर आंदोलन किया जाएगा। समिति 16 जनवरी को सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी। 23 जनवरी को पेयजल मंत्री का घेराव और 30 जनवरी को मुख्यालय का घेराव करेगी।

Related posts

कांग्रेस गुजरात के तर्ज पर लड़ेगी कर्नाटक का चुनाव, राहुल ने घोषणापत्र बनाने को कहा

Breaking News

माल्या की वजह से मुसीबत में पड़ी अमेरिकी कंपनी

bharatkhabar

बजट 2018: राष्ट्रपति कोविंद ने तीन तलाक व गर्भवती महिलाओं की सुविधा पर दिया अभिभाषण

Vijay Shrer