देश

देश का पहला मानवरहित टैंक बढ़ाएगा भारतीय सेना की ताकत

drdo, develop, first unmanned tank, india, muntra, indian army

नई दिल्ली। विकास संगठन और रक्षा अनुसंधान ने मानव रहित रिमोट से संचालित टैंक विकसित किया है। जो भारतीय सेना की ताकत को दो गुना कर देगा। इस टैंक के देश को काफी फायदें मिलेंगे ये टैंक निगरानी करने, सुरंग का पता लगाने और परमाणु और जैविक खतरों का सर्वेक्षण करने में सक्षम है। इस टैंक को MUNTRA नाम दिया गया है और ये देश का पहला मानवरहित टैंक है। मुंत्रा-एस का निर्माण जमीन पर मानवरहित निगरानी मिशन, MUNTRA-एम सुरंग का पता लगाने और MUNTRA-एन ऐसे इलाकों का पता लगाने के लिए है, जहां परमाणु या जैविक हथियारों का जोखिम हो।

drdo, develop, first unmanned tank, india, muntra, indian army
unmanned tank

बता दें कि इन टैंकों का परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के तेज तापमान में किया गया है। परीक्षण के दौरान सेना ने इस टैंक को सफलापूर्वक संचालित किया। इसमें निगरानी रडार, कैमरा, लेजर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस है. इससे जमीन पर 15 किलोमीटर की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है। अवदी के लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (CVRDE) ने इस टैंक का निर्माण और परीक्षण सेना के लिए किया है। लेकिन अर्धसैनिक बल इस टैंक को नक्सल प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसके लिए इस टैंक में कुछ बदलाव की जरूरत होगी। साथ ही इस तरह के दो बख्तरबंद टैंकों को ‘साइंस फॉर सोल्जर्स’ प्रदर्शनी में लगाया था। इसका आयोजन पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में DRDO ने अवदी में कराया था।

Related posts

लैंडिंग के दौरान फटा विमान का टायर, जानिए फिर क्या हुआ

Pradeep sharma

अंग्रेजों की हुकूमत को हिलाने वाला रहा भारत छोड़ो आंदोलन, जानिए कुछ रोचक तथ्य

rituraj

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, जम्मू में टूटा पिछले 23 साल का रिकॉर्ड

Rahul