featured देश

DRDO की एंटी-कोविड दवा 2-DG के दाम तय, जानिए इसकी कीमत

DRDO की एंटी-कोविड दवा 2-DG के दाम तय, जानिए इसकी कीमत

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई एंटी कोविड-19 दवा 2-DG को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। डीआरडीओ ने कोरोना रोधी दवा के दाम तय कर दिए हैं।

एंटी कोविड-19 दवा की कीमत

डीआरडीओ की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि, एंटी कोविड-19 दवा 2-DG सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को कम दाम पर मुहैया कराई जाएगी। डॉ. रेड्डीज लैब ने इसके एक सैशे (पाउच) की कीमत 990 रुपये निर्धारित की है। यह दवा सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर मुहैया कराई जाएगी।

आपको बता दें कि, डीआरडीओ ने कोरोना मरीजों में कम होते ऑक्‍सीजन लेवल को बेहतर करने के लिए एंटी कोविड-19 दवा 2-DG लॉन्‍च की थी। कुछ दिन पहले ही कोविड-19 रोधी दवा की पहली खेप जारी की गई थी। दवा 2-डीजी की लॉन्चिंग के समय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उपस्थित थे।

जून से होगा बड़े पैमाने पर उत्पादन

डॉ. रेड्डीज लैब के साथ मिलकर यह एंटी कोविड-19 दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की प्रयोगशाला INMAS ने बनाई है। इस दवा की पहली खेप 17 मई और दूसरी खेप 27 मई को जारी की गई है। मगर, दवा का बड़े पैमाने पर उत्पादन जून से किया जाएगा, जिसे बाजार से भी खरीदा जा सकेगा।

एंटी कोविड-29 दवा के फायदे

फिलहाल, अभी इस दवा की सप्‍लाई एम्‍स (AIIMS), AFMS और DRDO के अस्पतालों में ही हो रही है। एंटी कोविड-19 दवा पाउडर के रूप में मौजूद है, जिसे पानी में घोलकर पिया जा सकता है। यह शरीर में कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने और मरीज की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करने में मदद कर सकती है।

Related posts

एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम शामिल, जानें लिस्ट में कौन है उपर

bharatkhabar

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर तेज किया हमला

Rani Naqvi

मप्रः कमलनाथ के 28 मंत्रियों ने ली शपथ,1 निर्दलीय और 2 महिलाएं भी शामिल

mahesh yadav