बिहार

रिश्वत कांड में फंसे आईएएस डा.जितेन्द्र गुप्ता को HC से मिली बड़ी राहत

patna high court रिश्वत कांड में फंसे आईएएस डा.जितेन्द्र गुप्ता को HC से मिली बड़ी राहत

पटना। रिश्वत लेने के आरोप को झेल रहे आईएएस अधिकारी डॉ जितेन्द्र गुप्ता को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया है। गौरतलब हो कि गत जुलाई में उन पर अपने ड्राइवर के माध्यम से रिश्वत लेने का आरोप लगा था।

patna_high_court

आईएएस अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार की याचिका की सुनवाई पर हुए मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने फैसला सुनाते हुए इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया है। इस मामले में विजलेंस ने माह जुलाई में प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें कहा गया था कि ये अधिकारी अपने डाइवर के माध्यम से रिश्वत लेते हैं।

इस मामले में आईएएस अधिकारी डा.जितेन्द्र गुप्ता की गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसको लेकर आइएएस एसोसिएशन के सचिव विवेक सिंह और दीपक कुमार सिंह ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा था कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास सबूतों का अभाव था। हांलाकि इस मामले में डा.जितेन्द्र गुप्ता को माह अगस्त में जमानत मिल गई थी।

Related posts

सुशांत सुसाइड केस में सियासी बयानबाज़ी तेज़, उद्धव ठाकरे ने कहा बिहार और महाराष्ट्र के हालात खराब न करें

Rani Naqvi

बिहार में राज्य सरकार ने लगाई एक लाख पंचायत प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली पर रोक

Rani Naqvi

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी का नाती शराब के साथ गिरफ्तार

Rahul srivastava