featured यूपी

डा.शारदा एयर एंबुलेंस से पहुंचीं हैदराबाद, किम्स में इलाज शुरू

dr sarda डा.शारदा एयर एंबुलेंस से पहुंचीं हैदराबाद, किम्स में इलाज शुरू

लखनऊ। राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती डॉक्टर शारदा सुमन को इलाज एवं फेफड़ा ट्रांसप्लांट के लिए रविवार को हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में भेज दिया गया, जहां पर उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, हालाकि मरीज के फेफड़ा प्रत्यारोपण की तारीख अभी पता नहीं चल सकी है, इस प्रक्रिया में अभी लंबा समय लगने की बात की जा रही है।

दरअसल,रविवार को सुबह करीब 11 बजे डॉक्टर शारदा को लोहिया संस्थान से एंबुलेंस के जरिए एयरपोर्ट के लिए भेजा गया, इस दौरान ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था,जिससे एयरपोर्ट पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा एंबुलेंस को न हो। मरीज को एयरएम्बुलेंस से हैदराबाद पहुंचने में करीब 5 घंटे का समय लगा  ऐसा बताया जा रहा है। डॉक्टर शारदा को कृष्ण इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में विशेषज्ञों की निगरानी में भर्ती करा दिया गया है।

इससे पहले कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की एक टीम शनिवार देर रात लखनऊ पहुंची थी। इस टीम ने डॉक्टर शारदा के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनकी जांच पूरी होने के बाद डॉक्टर शारदा को हैदराबाद ले जाने का निर्णय लिया गया।

डॉ. शारदा का इलाज लोहिया संस्थान में बीते 14 अप्रैल से चल रहा था। बताया जा रहा है कि डा शारदा को बीते 12 अप्रैल को बुखार आया था,उसके दो दिन बाद जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पायी गयी थीं। तभी से उनकी हालत गंभीर थी।

Related posts

कैटरीना कैफ की बहन ने बिकनी में शेयर की फोटो, सोशल मीडिया हर तरफ छाई एक्ट्रेस की बहन

Shailendra Singh

नए भारत का एक नया ब्रांड है खादी, आने वाला समय ‘खादी’ का है :सीएम

Kalpana Chauhan

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में विशेष ट्रेनों से अभी तक 3287 लोग पहुंचे, 14 दिनों तक रखा जाएगा क्वारंटाइन 

Rani Naqvi