#Meerut भारत खबर विशेष शख्सियत

डॉ. पिंटू मिश्रा को शानदार पेंटिंग के लिए मिला इंटरनेशनल एक्सलेन्स अवार्ड,

dr pintu mishra subharti डॉ. पिंटू मिश्रा को शानदार पेंटिंग के लिए मिला इंटरनेशनल एक्सलेन्स अवार्ड,
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय लीडरशिप समिट का भव्य आयोजन होटल हार्मनी मे एस्थेटिक इंटरनेशनल काउन्सिल फार प्रोग्राम विमेन द्वारा किया गाया जिसमें भारत, आष्ट्रेलिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, जिंबाबेय, साउथ अफ़्रीका, दुबई व यूनाइटेड किंडम देशो के विभिन शेत्रो के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। अपने अपने देशों का नाम रोशन करने वाले विद्वानो, समाजसेवी, डिज़ाइनर, कलाकार, संगीत कार व उधोगपतियो एत्यादि को अस्थातिक इंटर्नैशनल एक्सलेन्स अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया गाया।

कार्यक्रम में भारत से सुभारती कॉलेज ऑफ़ फ़ाइन आर्ट एवं फ़ैशन डिज़ाइन के प्राचार्य डॉ. पिन्टू मिश्रा को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये “एक्सलेन्स इन फ़ाइन आर्ट- पेंटिंग”से समन्नित किया गया। इस से पूर्व भी आर्टिस्ट मिश्रा को बहुत सी संस्थाओं द्वारा देश में ही नहीं विदेशों मे भी सम्मानित किया जाता रहा है।

कला कि सेवा करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रकाश अपने देश मे ही नहीं वरन् बाहर के देशों मे भी फैला रहे है अब तो इन के शिष्य भी कला की शिक्षा प्राप्त कर इस मे अपना करीयर बना कर अपना नाम बना रहे है संस्था की संस्थापक डा आशा आनंद, अध्यक्षा डा कामाक्षी जिंदल, तन्मय शर्मा एत्यादि सहित डॉ सरोजिनी अग्रवाल, ममता दीक्षित विभिन्न देशों से आएँ ब्यूटी पेजेंट सहित शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।



Read This Also-

‘बागपत का दूल्हा’ फिल्म के स्टार्स ने बताई फिल्म की कहानी || Up_Coming_Film

 

Related posts

SPG सुरक्षा से वंचित हो गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, Z-Plus रहेगी बहाल

Trinath Mishra

हरियाणा में जून 2022 तक “JJM” योजना के तहत सौ प्रतिशत नल लगाने का निर्णय लिया

Trinath Mishra

आगामी आदेश तक राजधानी में बंद हुए स्कूल-काॅलेज, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

Trinath Mishra