यूपी

DPS हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, किरन सिंह ने इतिहास पर की चर्चा

dr kiran singh DPS हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, किरन सिंह ने इतिहास पर की चर्चा

संवाददाता, मेरठ। शास्त्री नगर स्थित प्रवेश विहार कालोनी में डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासकार डा. किरण सिंह, डा. उमेश त्यागी अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, अनूप रस्तौगी हिंदू युवा वाहिनी एवं अमिता शर्मा संस्थापिका प्रेरणा बुक बैंक आदि ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गीतकार ललित तारा व कवि शैलेंद्र शैल, मास्टर माइंड के संजय शर्मा आदि ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं खुशी, झलक, दिव्यांशी, सलोनी, सृष्टि आदि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुलवामा के शहीदों को भवभीनी श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से प्रेरित अनेक मनोहारी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शानदार ऊंचाईयां दी।विद्यालय की प्रगति आख्या शैलेंद्र शैल ने की, मुख्य अतिथि डा. किरण सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए आदर्श विद्यार्थी जीवन में विद्यालय की उपयोगिता एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन पूजा व तरूण द्वारा संयुक्त रूप से करने के साथ गर्वित शर्मा, कविता शर्मा, उर्वशी, आयुषी, शिवानी, रिंकी, गीता आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों एवं अतिथियों को स्मृति चिंह प्रदान किए गये। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू बाला शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

UP News: UP में जुमे की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा, 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ

Rahul

प्रियंका गांधी को आगरा डीएम को नोटिस, कहा आपके ट्विट से फैला लोगों में कोरोना भ्रम

Rani Naqvi

51 शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर की महिमा है अद्भुत, जाग्रत है मां की मूर्ति!

Aditya Mishra