featured देश

कोरोना से दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉ. असीम गुप्ता की मौत, इलाज  के दौरान हुए थे संक्रमित

doctor gupta कोरोना से दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉ. असीम गुप्ता की मौत, इलाज  के दौरान हुए थे संक्रमित

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP ) के एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP ) के एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर की मौत हो गई है। 56 साल के डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से रविवार को दिल्ली के निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई। उनकी स्त्री रोग विशेषज्ञ पत्नी भी कोरोना की चपेट में आई थीं, लेकिन वो कुछ दिन पहले ही इससे उबर गई थीं। उनके दो बेटे हैं। डॉक्टर गुप्ता का पिछले दो हफ्तों से इलाज चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को केवल कोविड-19 मरीजों के इलाज वाले अस्पताल के रूप में तब्दील किया है। यहां अबतक 2700 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल की तरफ से आए बयान में कहा गया है, ‘वह एनेस्थीसिया के डॉक्टर थे जो ड्यूटी करते समय कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। हल्के लक्षण मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां छह जून को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें सात जून को LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया।

https://www.bharatkhabar.com/good-news-shopping-malls-will-open-in-gurugram-and-faridabad/

वहीं डॉक्टर असीम गुप्ता फिलहाल साकेत के मैक्स स्मार्ट के आईसीयू में भर्ती थे। उन्होंने आठ जून को इस अस्तपाल में एडमिट कराया गया था। यह अस्पताल भी खासकर कोविड मरीजों का इलाज कर रहा है।

डॉक्टर असीम गुप्ता ने मई महीने में NDTV से बात की थी। उस वक्त सेना की ओर से कोरोना योद्धाओं को प्रतीकात्मक सलामी देने के लिए फूल बरसाए गए थे, जिसपर डॉक्टर गुप्ता ने कहा था, ‘यह बहुत ही दुख की घड़ी है, ऐसे में पूरा देश हमारे साथ खड़ा है, हम पर गर्व कर रहा है, जो हमारा हौसला बढ़ाएगा। हम सब साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अबतक करीब 1,000  स्वास्थ्यकर्मी आ चुके हैं। कोरोना से अबतक तीन डॉक्टरों की मौत हो चुकी है- एम्स के डॉक्टर, जे.एन. पांडेय, NHSRC के डॉक्टर अश्विनी प्रताप और ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर यासिर नसीम इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Related posts

लोखों लोगों को ईलाज की जरूरत है, काम लौटें डाक्टर, ममता बनर्जी की अपील

bharatkhabar

ताज नगरी में अखिलेश और राहुल के रोड शो का आगाज

piyush shukla

EVM हैक करने का आज आखिरी दिन

Srishti vishwakarma