featured दुनिया

पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ईरान ने दागे तीन गोले

pakista पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ईरान ने दागे तीन गोले

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए हर तरफ से मुसीबतों का दौर बढ़ता ही जा रहा है। एकतरफ जहां भारतीय सैनिकों ने पीओके में जाकी आतंकी संगठनों को निशाना बनाया वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ईरान के बॉर्डर गार्ड्स ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी क्षेत्र में तीन मोर्टार शेल दागे। ईरान की तरफ से ये मोर्टार बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए थे। यह घटना पंजगूर जिले की है जहां फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पाकिस्तानी के एक अखबार के अनुसार दो गोले फ्रंटियर कोर के चेकपोस्ट के पास गिरे जबकि तीसरा किल्ली करीम दाद में गिरा।

pakista

ईरान द्वारा दागे गए तीन गालों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दिया है। ये गोले बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए। इस बावत बलूचिस्तान के अधिकारियों ने इसे अचानक होने वाला हमला बताया। अधिकारी ने कहा, ‘मोर्टार ईरान की सेना द्वारा पंजोर जिले में दागे गए थे।गौरतलब है कि पाकिस्तान और ईरान के बॉर्डर की लंबाई 900 किलोमीटर है। पाकिस्तान में हुए एक बाद के बाद एक घटनाओं से पाकिस्तान में बौखलाहट देखी जा सकता है। ईरान द्वारा दागे गए इन गोलों ने से पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है।

आपको बता दें कि ईरान बार-बार आरोप लगाता रहता है कि पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाले इलाके का इस्तेमाल आतंकियों को शरण देने के लिए करता है जो उनपर हमला करते रहते है, इस मुद्दे पर दोनों देशो के बीच पहले भी विवाद हो चुके हैं। आतंकवाद के सफाया करने के लिए ईरान और पाकिस्तान ने 2014 में इंटेलिजेंस कोऑर्डिनेशन को बढ़ाने का फैसला किया था। बहरहाल पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देने के मामले में पूरे दुनिया के नजरों में खटकता नजर आ रहा है, जिसका खामियाजा उसे हालिया दिनों में देखने को मिला है।

Related posts

बाबा बद्रीनाथ के दर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लिया आशीर्वाद

kumari ashu

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Rahul

दिग्गज भरेंगे हुंकार, पीएम सहित राहुल और अखिलेश करेंगे रैली

shipra saxena