डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने वहाइट हाउस में की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

वाशिंगटन। अमेरिका से आए दिन डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं चलती हैं। लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग देखने को मिला है। इस बार खबर उनकी बेटी टिफनी ट्रंप की तरफ से आ रही है। टिफनी ट्रम्प ने बीते कल यानि मंगलवार को व्हाइट हाउस में माइकल बुलोस से सगाई की है। जानकारी के लिए बता दें कि टिफनी, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान है। जिसके चलते टिफनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें टिफनी और माइकल बुलोस नजर आ रहे हैं।
टिफनी ने ये फोटो शेयर की-
बता दें कि टिफनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। जिसके चलते व्हाइट हाउस के कपल फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में टिफनी ने लिखा कि व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक अवसरों का जश्न मनाने और अपने परिवार के साथ यहां मेमोरी क्रिएट करना एक सम्मान रहा है। लेकिन मेरे फीआन्से माइकल से मेरी सगाई से ज्यादा खास नहीं, ब्लैस्ड फील कर रही हूं और नेक्स चैप्टर लिए उत्साहित हूं। इसके साथ ही बुलोस ने भी उसी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसके चलते बुलोस ने लिखा कि मेरी जिंदगी के प्यार के साथ एंगेज्ड हुआ। अब जिंदगी के हमारे अगले चैप्टर की ओर देख रहा हूं। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, लव यू हनी।