featured दुनिया

महामारी शुरू होने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रम्प मुंह पर मास्क लगाए नजर आए

trump महामारी शुरू होने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रम्प मुंह पर मास्क लगाए नजर आए

जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ लोग खुद को इस वायरस से बचाने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने लगें हैं।

वाशिंगटन। जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ लोग खुद को इस वायरस से बचाने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने लगें हैं। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति को इस महामारी के बीच एक भी मास्क में नही देख गया। महामारी के बाद डोनाल्ड ड्रंप ने पहली बार मास्क लागया। पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मुंह पर मास्क लगाए नजर आए। ट्रंप ने कुछ महीनों पहले ही सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप एक अस्पताल का दौरा करने निकले जहां पर उनको मास्क लगाए हुए देखा गया।

सैनिकों को देखने पहुंचे थे ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप घायल सैनिकों को देखने के लिए वाल्टर रीड पहुंचे थे, इस दौरान ट्रंप एक गहरे रंग का फेस मास्क पहने थे। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है। अमेरिका, दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में नंबर वन है। अमेरिका में अब तक लगभग 1,34,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

सवाल का दिया कुछ यूं जवाब

ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप अस्पताल में होते हैं, विशेष रूप से उस वक्त जब आप बहुत सारे सैनिकों से बात कर रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना बहुत अच्छी बात है।’ ट्रंप ने वॉल्टर रीड की अपनी यात्रा से ठीक पहले the White House

 में संवाददाताओं से ये बात कही।

मास्क पहनना अच्छी बात है ट्रंप ने कहा, ‘मैं मास्क के खिलाफ कभी नहीं रहा, लेकिन मुझे लगता है कि मास्क पहनने का एक वक्त और एक जगह होती है।’ इससे पहले समाचार सम्मेलनों, कोरोना वायरस टास्क फोर्स अपडेट, रैलियों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में ट्रम्प को कभी भी फेस मास्क पहने नहीं देखा गया।

Related posts

चित्रकूट आकर मैं धन्य हो गया: योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

झारखंड में 37 फीसदी से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की बर्बादी, जानें बाकि राज्यों का हाल

pratiyush chaubey

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया

mahesh yadav