दुनिया featured बिज़नेस

अमेरिका के फैसले से बौखलाया चीन, दी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी

Untitled 191 अमेरिका के फैसले से बौखलाया चीन, दी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी

नई दिल्ली। चीन और अमेरिका विश्व की दोनों बड़ी अर्थव्यवस्था मे से है जिनके आपसी रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है और दोनों के बीच खटास को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कुछ  समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की ओर से चीन को एशियाई देशों पर ‘दबंगई’ करने को लेकर चेताया गया था। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के एक फैसले से चीन बैखला गया है। और ये बौखलाहट युध्द का रुप ले सकती है। आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप की ओर से चीन के सामानों को लेकर एक फैसला लिया गया है जिससे चीन बौखला गया है और जवाबी कार्रवाही करने की चैतावनी अमेरिका को दी है।

Untitled 191 अमेरिका के फैसले से बौखलाया चीन, दी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी

50 अरब डॉलर का शुल्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने  वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के साथ करीब 90मिनट की बैठक में एक फैसला लिया है जिस फैसले में चाइनीज सामानों पर 50 अरब डॉलर का शुल्क लगाया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड की ओर से कहा गया है कि चाइनीज सामानों पर लगाया गया शुल्क इस बात की प्रिक्रिया है जिसे चीन बौद्धिक संपदा की चोरी बताता है। अमेरिका की ओर से इस फैसले की घोषणा शुक्रवार (15जून )को किए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के इस फैसले को लेकर चीन भी कोई जवाबी कदम उठा सकता है। बता दें कि ट्रंप ने वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के साथ करीब 90मिनट की बैठक के बाद इस फैसले को मंजूरी दी है। इस बैठक में यूनाइटेड नेशन के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

ये भी पढ़े: अमेरिका के दो युद्धक जहाजों को दक्षिण चीन सागर में देखे कर चीन हो सकता है नाराज

आपको बता दें कि चीन और भारत के रिश्ते में काफी समय से खटास बनी हुई है और अमेरिका के इस तरह के फैसले से जाहिर तौर पर अमेरिका और चीन के रिश्ते के बीच खटास और बढ़ गई है। पर देखना है होगा कि अमेरिका के इस फैसले पर बौखलाया चीन क्या फैसला लेता है।

 

Related posts

गाजियाबाद के मोहननगर से बरामद की गई केजरीवाल की लकी नीली कार

Rani Naqvi

राजस्थान में सीएम वसुंधरा की बढ़ी मुश्किलें

rituraj

मध्यप्रदेशःएक्सीलेंस कॉलेज में प्रवेश के लिये 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता खत्म हुई

mahesh yadav