featured देश

कुत्ता प्रेम मालिक को पड़ा भारी, खाने की जगह कुत्ता खा गया लाखों के हीरे..

dimonds 1 कुत्ता प्रेम मालिक को पड़ा भारी, खाने की जगह कुत्ता खा गया लाखों के हीरे..

दुनिया में कई सारे ऐसे लोग हैं। जिन्हें पालतू जानवर पालने का काफी शौक होता है। यही कारण है कि, घर-घर में आपको कुत्ता पलता हुआ मिल जाएगा। कुत्ते को लोग सिर्फ शौक की वजह से नहीं बल्कि उलकी वफादरी की वजह से भी पालते हैं। लेकिन कुत्ता पालना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा कि, उसकी जान निकलते-निकलते बच गई।
पुणे के इस हीरा कारोबारी ने घर पर लैब्राडॉर कुत्ता पाला हुआ है। इसकी उम्र अभी 6 महीने है। खेलते-खेलते कुत्ते की निगाह चमकते दो हीरों पर पड़ी। वह दोनों को चबा तो नहीं पाया लेकिन सटक गया। दोनों की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये थी।

dog 1 कुत्ता प्रेम मालिक को पड़ा भारी, खाने की जगह कुत्ता खा गया लाखों के हीरे..
हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल हीरों को उसके पेट से निकाल लिया गया है। हीरे निकालने का काम जानवरों के सर्जन डॉ नरेंद्र परदेशी ने किया। पेट की गेस्ट्रोस्कॉपी में उन्हें अंदर से एक सूई, दो कोट बटन, रबर का तार और कुछ धागे भी मिले। जिसने डॉक्टरों के होश उड़ा दिए।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-constructing-roads-along-border-indian/

ऑपरेशन के बाद कुत्ते के पेट से हीरे निकाल लिए गये हैं। और कुत्ता पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। हीरे मिलने के बाद मालिक बेहद खुश हैं। इसके साथ ही मालिक का कहना है कि, अब वो कुत्ते पर खास नजर रखेगा।

Related posts

Delhi Pollution : दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए स्कूल बंद, 17 नवंबर तक औद्योगिक गतिविधियों पर रोक

Neetu Rajbhar

अयोध्या : राम नगरी पहुंचेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

Neetu Rajbhar

Karnataka Accident: हुबली में यात्री बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

Rahul