Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

डॉक्टरों की हड़ताल जारी लेकिन सीएम ममता से बातचीत के लिए तैयार

mamata kkzE डॉक्टरों की हड़ताल जारी लेकिन सीएम ममता से बातचीत के लिए तैयार

कोलकाता। डॉक्टर और पश्चिम बंगाल सरकार में जारी तनातनी अब छठवें दिन भी जारी है और ममता बनर्जी सरकार अब तनाव में आ रही है। डॉक्टरों को कहना है कि वो बात के लिए तैयार हैं अगर ममता बनर्जी एक कदम चलेंगी तो हम दस कदम चलने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि डॉक्टरों ने इससे पहले राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ बैठक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इसकी बजाए उनसे गतिरोध सुलझाने को लेकर खुली चर्चा के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने को कहा था। फोरम के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम हमेशा से बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर मुख्यमंत्री एक हाथ बढ़ाएंगी तो हम हमारे 10 हाथ बढ़ाएंगे। हम इस गतिरोध के खत्म होने की तत्परता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
प्रदर्शनरत डॉक्टरों ने कहा कि वे बैठक के लिए प्रस्तावित स्थान को लेकर अपने संगठन के फैसले का इंतजार करेंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टियों ने जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शनों की वजह से उपजी स्थिति को सुलझाने में गंभीरता नहीं दिखाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को हमला बोला और उनसे डॉक्टरों से माफी मांगने को कहा।

Related posts

Lucknow: एक और धार्मिक स्थल को मिला धमकी वाला पत्र, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

नीतीश ने गिनाए शराबबंदी के फायदे,कहा- शराबबंदी से खत्म होगी समाजिक बुराईयां

Breaking News

सीपी जोशी के पीएम और उमा भारती की जाति पर उठाए सवाल पर बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति

Rani Naqvi