यूपी

मतदान जागरूक के लिए डॉक्टरो ने किया ऐलान

meerth मतदान जागरूक के लिए डॉक्टरो ने किया ऐलान

मेरठ। कल होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए डॉक्टरो ने अनोखा तरीका निकल है। डॉक्टरों ने वोटिंग के बाद उन लोगो मरीजो का 50 फीसदी डिस्काउंट देकर इलाज करने का निर्णय लिया है।

meerth मतदान जागरूक के लिए डॉक्टरो ने किया ऐलान

इन्डियन मेडिकल एशोसिएशन के डॉकटरो की माने तो 11 फरवरी को चिकित्सक अपने मोहल्ले के मतदाताओं के घरों की घंटियां बजाएंगे। उनको अपने साथ मतदान कराने को लेकर जाएंगे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने संकल्प लिया है।

मतदान करने वाले लोगों को इलाज में 50% तक की छूट दी जाएगी। जो भी व्यक्ति 11 फरवरी को मतदान करने के बाद सोमवार 13 फरवरी को अपनी उंगली पर शाही का निशान दिखाएगा। उसे ओपीडी में छूट दी जाएगी। आई एम ए ने अपील की है कि 3 दिन की छुट्टी मांग कर बाहर न निकले। बल्कि स्वयं वोट करें और अपने परिजनों को वोट कराएं। साथ ही मोहल्ले के लोगों को भी प्रोत्साहित करें।

Rahul Gaupta मतदान जागरूक के लिए डॉक्टरो ने किया ऐलानराहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

व्यापारियों की मांग, वीकेंड पर लॉकडाउन न करे सरकार

Shailendra Singh

42,606 स्वयं सहायता समूहों को ₹88.66 करोड़ का हस्तांतरण, सीएम योगी का बड़ा ऐलान 

Shailendra Singh

अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

piyush shukla