लाइफस्टाइल

क्या आप भी खाना खाने के बाद आॅफिस में सोते हैं, पढ़ें ये खबर

lazy luch क्या आप भी खाना खाने के बाद आॅफिस में सोते हैं, पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। भागम भाग भरी जिंदगी में हमारे पास न तो सही से खाने का समय होता है और न ही हम वर्कआउट पर ध्यान दे पाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आॅफिस में खाना खाने के बाद हम जम्ह्वाईयां लेने लग जाते हैं और खुद के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों के लिए भी आलस से भरा माहौल बना देते हैं। दोपहर के समय फैट से भरपूर खाना खाने से हमारा वजन बढ़ने लगता है इसके अलावा हम काफई लेजी फील करने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्के बताने जा रहे हैं जिससे आप इस प्राब्लम से खुद को बचा सकते हैं।

– कोशिश करें कि सुबह जल्दी उठकर कुछ समय के लिए बाहर या घर पर ही थोडे़ समय के लिए वाॅक जरूर करें।

– सुबह का नाश्ता अवाॅइड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए ब्रेकफास्ट जरूर करना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि  ये नाश्ता थोड़ा हैवी हो, जिससे आपको दोपहर में जल्दी भूख न लगे। ब्रेड, बटर, आॅमलेट, फ्रूट्स, जूस, पोहा, दलिया आदि लेना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है।

– आॅफिस में खाना खाने के बाद तुरंत एक जगह बैठें नहीं। लंच के बाद थोड़ी सी वॅाक, चिट चैट से आप खुद को थोड़ा सा एक्टिव पाएंगे। इसके अलावा दोपहर के समय लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

– अक्सर हम जल्दबाजी में होने के कारण घर के खाने की इमपारटेंस को समज नहीं पाते और आॅफिस में बाजार में मिलने वाले बाहर का हैवी फूड खाने लग जाते हैं। जो हमे काफी नुकसान पहुंचाता है।

– लंच में छोले भटूरे, बर्गर, पिज्जा के बजाय हरी सब्जियां जैसे गोभी, मूली, खीरा, सलाद, फ्रूट आदि को शामिल करें। इससे आपको लेजी फील नहीं होगा और आप काम के बीच एक्टिव रहेंगे।ट

– आॅफिस में लंच के बाद की लोग मीठा खोजने लग जाते हैं ऐसे में वेट पुट आॅन करने के साथ-साथ नींद आने लग जाती है। इसलिए खाने के बाद के मीठे को कहे बाय।

Related posts

आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

Rahul

ऑफिस में दिखें स्टाइलिश, ये हैं नायाब टिप्स

rituraj

क्यों नींबू-पानी से घट जाता है वजन, जानने के लिए पढ़ें

Vijay Shrer