featured दुनिया

भारतीयों के सिर पर चढ़कर बोलने वाला टिक टॉक चीन में बहुत पहले ही हो चुका है बैन..

tiktok banned india भारतीयों के सिर पर चढ़कर बोलने वाला टिक टॉक चीन में बहुत पहले ही हो चुका है बैन..

भारत और चीन के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए भारत ने टिक टॉक सहित को 59 चीन के ऐप्स को बैन कर दिया है। टिक टॉक के बंद होने से भारत के टिक टॉक यूजर्स को बढ़ा झटका लगा है। क्योंकि टिक टॉक का इस्तेमाल चीन से ज्यादा भारत में हो रहा था। लेकिन क्या आप जानते हैं चीन में टिक टॉक बहुत पहले से ही बैन हो चुका है।यह ऐप बाइट डांस कंपनी का है, जो कि एक चाइनीज कंपनी है। भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद उसने बीजिंग से दूरी बना ली है।

chaina

कंपनी लगातार सफाई दे रही है कि भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर के सर्वर में सेव हो रहा है और चीन की सरकार ना तो कभी डेटा की मांग की है और ना ही कंपनी इस रिक्वेस्ट को कभी पूरा करेगी।बाइट डांस की स्थापना 2012 में हुई थी। कंपनी ने 2016 में चाइनीज मार्केट के लिए डयूइंग ऐप को लॉन्च किया था। यह टिकटॉक की तरह ही है। हालांकि यह वहां के कठोर नियम के हिसाब से काम करता है।

अगले साल यानी 2017 में बाइटडांस ने टिक टॉक को दुनिया के बाजारों में लॉन्च किया गया। इस ऐप पर चीन में बैन है, या यूं कहें कि इसे चीन के बाजार में लॉन्च नहीं किया गया क्योंकि वहां बहुत ज्यादा चीजों को लेकर पाबंदियां हैं। कंपनी ने दोनों ऐप के लिए अलग-अलग सर्व का इस्तेमाल किया है।

https://www.bharatkhabar.com/scientists-discover-human-ochre-mining-activity-in-submerged-ancient-caves-sputnik-news/
जो कि बेहद चौंकाने वाला है। इस खबर के सामने आने से एक बात तो पक्की हो चुकी है कि, टिक टॉक लोगों की निजि जिंदगी के लिए ठीक नहीं था। इसीलिए चीन ने अपने यहां छोड़कर अन्य देशों में टिक टॉक को लॉच किया। इसी वजह से भारत सरकार ने इस ऐप पर रोक लगाई है।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद को पाक मानता है धर्मगुरु

lucknow bureua

Afghanistan Practice Match Cancel: वीजा में देरी के कारण रद्द हुआ अफगानिस्तान का अभ्यास मैच

Neetu Rajbhar

युवक ने मांगी सुषमा से मदद, विदेश मंत्री ने लिखा जम्मू-कश्मीर से होते तो मिलती मदद

lucknow bureua