Breaking News featured देश धर्म

हनुमान जयंती पर करें ये काम मिलेगी राहत

hanuman ji 1 हनुमान जयंती पर करें ये काम मिलेगी राहत

नई दिल्ली। धरती पर कोई जीवित देवता के तौर पर धरती वासियों के कष्टों का हरण करते हैं तो वो हनुमान जी है। हनुमान जी महाराज का जन्मदिन बर्ष में दो बार मनाया जाता है। एक तो चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन दूसरा कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन। हनुमान जी अपने प्रभु श्री राम के परम भक्त थे। आज भी राम भक्तों जब भी पूजा करते हैं तो हनुमान जी की भी आराधना की जाती है। कहा जाता है कि मनुष्य मात्र को सभी कष्टों से हनुमान जी दूर करने की शक्ति रखते हैं।

hanuman ji 3 हनुमान जयंती पर करें ये काम मिलेगी राहत

हनुमान जी एक मात्र ऐसे देवता है जो कि बहुत जल्दी अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं। प्रसन्न होकर हनुमान जी अपने भक्तों की सभी कामना पूरी कर देते हैं। इसीलिए तो भक्त कष्ट में तुरंत लाभ के लिए हनुमान जी की शरण में जाते हैं। हनुमान ही की पूजा में कोई बड़ा खर्च और समय नहीं लगता है। ये बहुत ही सरल और सहज देवता हैं। आईये जानते हैं कि हनुमान जी को कैसे हम प्रसन्न कर इच्छित कामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं।

hanuman ji 1 हनुमान जयंती पर करें ये काम मिलेगी राहत

1- प्रत्येक हनुमान जयंती पर हनुमान जी की आराधना करने से लाभ होता है।
2- हनुमान जी को पीला फूल और सिंदूर चढ़ाने से लाभ होता है।
3- चमेली का तेल चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
4-इस दिन किसी मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की सेवा करने से लाभ मिलता है।
5-लाल रंग का लंगोट चढ़ाने से सुखद समाचार मिलता है।
6- हनुमान जयंती को हनुमान चालिसा के पाठ से आने वाले संकट टल जाते हैं।
7- हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं। आपके कष्टों को दूर करते हैं।
8-हनुमान जयंती के दिन गाय को चना और गुड़ खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपके कष्टों से राहत मिलती है।

Related posts

स्वामी ने कसा महबूबा पर तंज, आप पाक की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं

lucknow bureua

खाने में शामिल इन चीजों से बिगड़ सकती है आपकी इम्यूनिटी

Aditya Mishra

एक्शन में नजर आए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का किया दौरा

Aditya Mishra