लाइफस्टाइल

तलाक का आखिरी फैसला लेने से पहले ये बात जरूर सोच ले, वरना जिंदगी भर पश्चाएंगे..

talaq 1 तलाक का आखिरी फैसला लेने से पहले ये बात जरूर सोच ले, वरना जिंदगी भर पश्चाएंगे..

जब कोई खास रिश्ता टूटता है तो उस पर अंतिम मोहर तलाक की लगाई जाती है। जिससे दो जिंदगियां हमेशा-हमेशा के लिए कानूनी तौर पर एक दूसरे से अलग हो जाती हैं।

talaq 2 तलाक का आखिरी फैसला लेने से पहले ये बात जरूर सोच ले, वरना जिंदगी भर पश्चाएंगे..
कोई शादी शुदा कपल तलाक लेने जैसा बड़ा फैसला करता है तो इसका असर सिर्फ दो लोगों की जिंदगी पर नहीं पड़ता । बल्कि उनसे जुड़े तमाम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ता है।

इसलिए जब भी तलाक का फैसला करें तो सोच समझ कर ही करें। इसलिए आज हम आपको तलाक लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें उन के बारे में बताने जा रहे हैं।

1-तलाक का फैसला आपको पड़ सकता है भारी
जरूरी नहीं तलाक के बाद आपकी जिंदगी पटरी पर आ जाए और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि तलाक लेने के बाद आपकी जिंदगी में खुशियां लौट ही आएंगी।
दरअसल, तलाक कानूनी प्रक्रिया है और इस प्रोसेस से शुरू करने से पहले दोनों ही लोगों के इसके हर पहलू के बारे में गौर से सोच लेना चाहिए चाहे आप स्वेच्छा से ही तलाक क्यों न ले रहो हों? कई बार यह भी देखा गया है कि तलाक के बाद भी इंसान की जिंदगी एकदम सही पटरी पर नहीं उतर पाती है।

2-तलाक से पहले अलग-अलग रहें
अगर आप ने ठान ही लिया है कि, आपको तलाक लेनी ही है तो एक बार एक दूसरे से खुलकर बातचीत करें।
आखिरी फैसला करने से पहले आप एक-दूसरे से अच्छी तरह से बातचीत कर ले। अगर आपकी नहीं बन रही और आपने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है तब भी आप तलाक की अर्जी डालने से पहले एक बार, कुछ दिनों के लिए अलग-अलग रहकर देखें। ऐसा करके आप दोनों को एक दूसरे की अहमियत समझ आ जाएगी।

3-जरूर लें घरवालों की राय
तालाक का फैसला सिर्फ आपका नहीं हो सकता क्योंकि इस सिर्फ दो जिंदगियां ही नहीं बल्कि दो घर भी जुड़े हुए होते हैं।
इसीलिए परिवार के किसी बड़े सदस्य से राय मशविरा कर सकते हैं। ऐसा करना अच्छा रहता है। कई बार ऐसा भी होता है कि बात करने और किसी बड़े की मध्यस्थता की वजह से हम अपने फैसले को बदल देते हैं ।

4-भविष्य के बारे में सोचें
कई बार लोग गुस्से में आकर तलाक जैसा फैसला कर बैठते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें जिन्दगी भर भुगतना पड़ता है। इसलिए अपने भविश्य को देखते हुए ही कदम उठाएं।

5-तलाक का कारण जानें
अगर आप दोनों ही एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं तो एक बार ठंडे दिमाग से तलाक का कारण जानने की कोशिश करें। ऐसा करके आप अपने बीच की दूरियां मिटा सकते हैं।

6-एक-दूसरे को समझें
कोई भी रिश्ता तब टूटता ह दोनों के बीच बातचीत न हो रही हो या फिर जो लोग एक दूसरे को न समझ रहे हों। इसीलिए तलाक से पहले एक-दूसरे के साथ थोड़ा समय बिताकर एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।

7-पुरानी बातों को सोंचे
एक दूसरे से अलग होने से पहले एक बार उन पलों को जरूर याद करें जो आपने एक दूसरे के साथ बिताए हैं। ऐसा करके आपको तलाक लेने का मन बदल सकता है।

तो देखा आपने आप चंद बातों को समझकर और एक दूसरे को समझाकर तलाक जैसे बड़े और घर तोड़ने वाले फैसले से बच सकते हैं।

Related posts

पनीर असली है या नकली, इस टिप्स से 2 मिनट में पता लगाएं

Aditya Mishra

आप भी अपनी सेहत में करना चाहते हैं सुधर तो मिट्टी के घड़े में पिएं पानी, मिलेगा लाभ

Rahul

ऑनलाइन डेट करने से पहले इन टिप्स को जान लें ,वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में..

Mamta Gautam