featured देश बिज़नेस

बीजेपी नेता- कहीं RBI को ही इतिहास न बना दें नए गवर्नर शक्तिकांत दास

Shakti kant das बीजेपी नेता- कहीं RBI को ही इतिहास न बना दें नए गवर्नर शक्तिकांत दास

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर क्या विपक्षी पार्टियां, बीजेपी के ही नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं. गुजरात बीजेपी के नेता जय नारायण व्यास ने बुधवार को RBI गवर्नर की शिक्षा को लेकर ट्वीट किया, ”आरबीआई के नए गवर्नर के पास एमए (इतिहास) की डिग्री है. उम्मीद और दुआ करता हूं कि वह आरबीआई को ही इतिहास न बना दें.”

Shakti kant das बीजेपी नेता- कहीं RBI को ही इतिहास न बना दें नए गवर्नर शक्तिकांत दास

स्वामी भी दास की नियुक्ति परउठा चुके हैं सवाल 

बीजेपी के एक अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दास की नियुक्ति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ”दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया जाना गलत है. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के गलत कामों में साथ दिया था और बाद में जांच के दौरान उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की थी. वे नहीं जानते कि सरकार ने दास को आरबीआई का गवर्नर किस आधार पर बनाया है. मैंने इस फैसले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.”

यह कदम संस्थान को कमजोर कर देगा

इस पहले कांग्रेस ने शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सरकार के इशारे पर नाचेंगे. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि सरकार ने एक प्रख्यात अर्थशास्त्री के बदले उस नौकरशाह को आरबीआई गवर्नर बनाया, जिसने नोटबंदी का बचाव किया था. यह कदम संस्थान को कमजोर कर देगा.

आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर सरकार के साथ तकरार के बाद उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था.

Related posts

भारत में घातक हुआ कोरोना वायरस, दो लोगों की मौत की पुष्टि, 11 राज्यों में फैला

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 87345 नए मामले, 2115 मरीजों की मौत

Rahul

प्राणायाम करने से क्या होगा लाभ, आइए जानें

Trinath Mishra